श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Sri Lankan cricketer Bhanuka Rajapaksa said goodbye to international cricket

श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।उन्होंने श्रीलंका के लिये पांच वनडे और 18 टी20 खेलकर 409 रन बनाये। वह टी20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 155 रन बनाये थे।

कोलंबो। श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने पारिवारिक दायित्वों का हवाला देते हुए बुधवार को तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। राजपक्षा का वनडे कैरियर छह महीने से भी कम चला जिन्होंने जुलाई 2021 में ही पदार्पण किया था।

इसे भी पढ़ें: स्कॉट बोलैंड के साथ विजय अभियान जारी रखने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, प्रतिष्ठा बचाने उतरेगा इंग्लैंड

उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। पत्र में उन्होंने लिखा ,‘‘ मैने बतौर खिलाड़ी और एक पति के तौर पर अपनी स्थिति की समीक्षा की। पारिवारिक दायित्वों के कारण मुझे यह फैसला लेना पड़ रहा है।’ उन्होंने श्रीलंका के लिये पांच वनडे और 18 टी20 खेलकर 409 रन बनाये। वह टी20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 155 रन बनाये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़