पहलगाम आतंकी हमले के बाद सौरव गांगुली का सख्त रुख, कहा- अब बर्दाश्त नहीं, खत्म हो सभी क्रिकेट संबंध

Sourav Ganguly
ANI
अंकित सिंह । Apr 26 2025 2:03PM

पत्रकारों से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ अपने सभी क्रिकेट संबंध तोड़ देने चाहिए और आईसीसी तथा एशियाई टूर्नामेंटों में भी उनके साथ नहीं खेलना चाहिए।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 22 अप्रैल, मंगलवार को कश्मीर घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ अपने सभी क्रिकेट संबंध तोड़ देने चाहिए और आईसीसी तथा एशियाई टूर्नामेंटों में भी उनके साथ नहीं खेलना चाहिए। दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हर दूसरे साल भारतीय धरती पर कोई न कोई आतंकी गतिविधि होती है और इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मैक्रों, पुतिन-ट्रंप तक तो ठीक था अब तो चीन भी बोलने लगा, भारत सुपरपावर है, औकात में रहो

सौरव गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, "100 प्रतिशत, भारत को ऐसा करना चाहिए (पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना चाहिए)। कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। यह एक मजाक बन गया है कि ऐसी चीजें हर साल हो रही हैं। आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।" 22 अप्रैल को एक बार फिर भारतीय धरती पर आतंक का कहर देखने को मिला, जब पांच से छह आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन मैदानों में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादी समूह द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

इसे भी पढ़ें: बहती गंगा में सब हाथ धो रहे, BLA ने IED ब्लास्ट से 10 पाक सैनिक मारे, TTP ने नॉर्थ ब्लॉक की दी धमकी, भारत बोला- रूको जरा, सब्र करो

इससे पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय धरती पर हुए हमले की निंदा की थी। शुक्ला ने जोर देकर कहा कि भारत सरकार के दोनों देशों के बीच संबंधों पर रुख के कारण भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज में शामिल नहीं होता है। वास्तव में, भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए भी पाकिस्तान नहीं गया था। भारत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ठहरा था और उसने अपने सभी मैच उसी स्थान पर खेले थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों और हमले से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि घाटी में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़