धवन ने जड़ा अर्धशतक, SRH ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंदा

Shikhar Dhawan''s unbeaten 77 helps Sunrisers Hyderabad crush Rajasthan Royals by nine wickets
anurag@prabhasakshi.com । Apr 10 2018 8:52AM

सिद्धार्थ कौल और साकिब अल हसन की उम्दा गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में यहां एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रायल्स

हैदराबाद। सिद्धार्थ कौल और साकिब अल हसन की उम्दा गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में यहां एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रायल्स को नौ विकेट से हराकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की। रायल्स के 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने धवन की 57 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की पारी और कप्तान केन विलियमसन (35 गेंद में नाबाद 36) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 121 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 25 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 127 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

इससे पहले कौल (17 रन पर दो विकेट) और साकिब (23 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान रायल्स की टीम नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी। हैदराबाद की सटीक गेंदबाजी के सामने रायल्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे टीम पूरी पारी के दौरान कभी भी लय में नजर नहीं आई। बिली स्टेनलेक (29 रन पर एक विकेट), भुवनेश्वर कुमार (30 रन पर एक विकेट) और राशिद खान (23 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

सनराइजर्स के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रायल्स की पारी के दौरान सिर्फ 12 चौके लगे। टीम अंतिम आठ ओवर में सिर्फ 38 रन ही बना सकी। रायल्स की ओर से संजू सैमसन शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 42 गेंद में पांच चौकों की मदद से 49 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैदराबाद की शुरुआत भी खराब रही टीम ने दूसरे ओवर में ही ऋद्धिमान साहा (05) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने जयदेव उनादकट की गेंद को हवा में लहराकर बेन लाघलिन को मिड आफ पर आसान कैच थमाया।

इससे पहले धवल कुलकर्णी के पहले ओवर में धवन भाग्यशाली रहे जब स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने उनका आसान कैच टपकाया। उनादकट के अगले ओवर में भी गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप के ऊपर से चार रन के लिए चली गई। धवन ने धवल कुलकर्णी के अगले ओवर में चौका और छक्का जड़ा जबकि विलियमसन ने उनादकट पर चौका और छक्का मारा। धवन ने कृष्णप्पा गौतम का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया। सनराइजर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 57 रन बनाए। 

धवन ने बेन स्टोक्स की पहली दो गेंदों पर भी चौके मारे। उन्होंने स्टोक्स पर चौके के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने लाघलिन पर चौके के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। टीम को अंतिम आठ ओवर में जीत के लिए 22 रन की दरकार थी और उसे इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। इससे पहले हैदराबाद के नये कप्तान विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने रायल्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में शामिल होने के कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा एक साल के लिए प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर क्रमश: रायल्स और सनराइजर्स के कप्तान थे और इनके आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगने के बाद टीमों में इन दोनों की जगह अगुआई करने के लिए अजिंक्य रहाणे और विलियमसन को चुना।

डार्सी शार्ट पहले ही ओवर में तेज रन लेने की कोशिश में विलियमसन के सटीक निशाने का शिकार बने। उन्होंने चार रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैमसन ने भुवनेश्वर पर दो चौके मारे जबकि सलामी बल्लेबाज रहाणे ने भी साकिब और स्टेनलेक पर चौके जड़े। रायल्स ने पावरप्ले में एक विकेट पर 48 रन बनाए। रहाणे हालांकि 13 गेंद में सिर्फ 13 रन बनाने के बाद कौल की गेंद पर राशिद को कैच दे बैठे। स्टेनलेक ने इसके बाद बेन स्टोक्स (05) को विलियमसन के हाथों कैच कराके टीम का स्कोर तीन विकेट पर 63 रन किया।

रायल्स की टीम बीच के ओवरों में 27 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगा पाई। राहुल त्रिपाठी ने राशिद पर लगातार दो चौकों के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। साकिब ने 14वें ओवर में त्रिपाठी (17) और सैमसन को पवेलियन भेजकर रायल्स को दोहरा झटका दिया। त्रिपाठी ने मनीष पांडे जबकि सैमसन ने राशिद को कैच थमाया। कौल ने कृष्णप्पा गौतम (00) को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके रायल्स को छठा झटका दिया। श्रेयष गोपाल ने राशिद पर चौके के साथ 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। राशिद ने इसके बाद जोस बटलर (06) को बोल्ड किया। गोपाल ने भुवनेश्वर की गेंद पर यूसुफ पठान को कैच दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़