Asia Cup Final: अब तो हद ही हो गई! पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार के बाद बौखलाए रमीज राजा, छीन लिया पत्रकार का फोन

Ramiz Raja
ANI

एशिया कप 2022 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शानदार फाइनल मुकाबला देखने को मिला। श्रीलंका की टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया। वहीं, पाकिस्तान की हार के बाद टीम के सीइओ व पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने तो हद ही पार कर दी है।

एशिया कप 2022 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शानदार फाइनल मुकाबला देखने को मिला। पहले श्रीलंका की टीम ने बाबर आजम एंड कंपनी को सुपर-4 में मात दी उसके बाद फाइनल में भी घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया। 

श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को 23 रनों से करारी हार देने के बाद एशिया कप का छठा खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान की हार के बाद कई फैंस तो निराश नजर ही आए, वहीं, पाकिस्तान के सीइओ व पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने तो हद ही पार कर दी है। 

आपको बता दें, पाकिस्तान की हार के बाद रमीज राजा से पत्रकारों के सवाल बर्दाश्त के बाहर थे तो वह एक पत्रकार के साथ बदसलूकी से पेश आए और उन्होने एक पत्रकार के सवाल पूछने पर उसका फोन ही छीन लिया।  

"क्या मेरा सवाल गलत था"- पत्रकार

पत्रकार ने रमीज राजा से पूछा, "“क्या पाकिस्तान की आवाम हार से दुखी हैं, आप उन्हें क्या संदेश देंगे?” इस सवाल पर रमीज ने जवाब दिया, “आप इंडिया से होंगे? आप काफी खुश होंगे..?" इसके बाद वह आगे बड़े और पत्रकार का फोन छीन लिया।

रमीज राजा की इस हरकत के बाद पत्रकार ने ट्विटर पर सवाल किया है। पत्रकार ने ट्विटर पर पूछा है कि क्या मेरा सवाल गलत था। उसने यह भी लिखा है "ये बहुत गलत था एक बोर्ड के चेयरमैन के रूप में - आपको मेरा फ़ोन नहीं छीनना चाहिये था।"

पूर्व क्रिकेटर का फोन छीनने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़