IPL 2022: आखिरी लीग मैच में पंजाब की जीत, हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
मुंबई में खेले गए टी20 मैच में हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने 16वें ओवर में 158 रनों के लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुंबई में खेले गए टी20 मैच में हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 157 रन बनाये। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन की सलामी जोड़ी। पंजाब किंग्स को पहला झटका 28 रन के स्कोर पर लगा। बेयरस्टो 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये शाहरुख खान ने धवन के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन सातवें ओवर में शाहरुख 19 रन के निजी योग पर उमरान मलिक का शिकार बने। पंजाब किंग्स को तीसरा झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा और वो 1 रन बनाकर आउट हो गए। 13वें ओवर में शिखर धवन 32 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गए। लियाम लिविंगस्टन और जितेंद्र सिंह ने पंजाब किंग्स की पारी को आगे बढ़ाया। जितेश शर्मा 14वें ओवर में जगदीश सुचित का शिकार बने। पंजाब किंग्स ने 16वें ओवर में 158 रनों के लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसे भी पढ़ें: गेल ने पाइपलाइन बिछाई, बठिंडा रिफाइनरी पहुंची प्राकृतिक गैस की आपूर्ति
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। सनराइजर्स के लिये अभिषेक शर्मा (32 गेंद में 43 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। रोमारियो शेफर्ड ने 15 गेंद में नाबाद 26 और वाशिंगटन सुंदर ने 19 गेंद में 25 रन बनाकर सनराइजर्स को 150 रन के पार पहुंचाया। वहीं पंजाब के लिये नाथन एलिस और हरप्रीत बरार ने तीन तीन विकेट लिये।
अन्य न्यूज़