PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची और लाहौर में नयी फ्लड लाइट का उपयोग करेगा

PCB
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Aug 16 2024 8:29PM

पीसीबी अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची और लाहौर के स्टेडियमों में नयी फ्लडलाइट (दूधिया रोशनी) का उपयोग करेगा। नए लाइट टावर लगाने के अलावा, पीसीबी व्यस्त घरेलू कार्यक्रम से निपटने के लिए गर्मी के मौसम में रात में मैच खेलने के लिए क्वेटा छोटे स्थानों पर भी फ्लड लाइट लगाने का फैसला किया है।

कराची । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची और लाहौर के स्टेडियमों में नयी फ्लडलाइट (दूधिया रोशनी) का उपयोग करेगा। मिली जानकारी के मुताबिक किराये के आधार पर कराची और लाहौर में नए लाइट टावर लगाने के अलावा, पीसीबी व्यस्त घरेलू कार्यक्रम से निपटने के लिए गर्मी के मौसम में रात में मैच खेलने के लिए क्वेटा, एबटाबाद, पेशावर जैसे छोटे स्थानों पर भी फ्लड लाइट लगाने का फैसला किया है। 

पीसीबी ने लागत बचाने के लिए कराची में पहले से लगी फ्लड लाइट को क्वेटा और लाहौर में लगी फ्लड लाइट को रावलपिंडी में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। कराची और लाहौर को नये लाइट टावर मिलेंगे और इस उद्देश्य के लिए पीसीबी ने अगस्त 2024 और जुलाई 2025 की अवधि के लिए किराये के आधार पर लाइट टावर उपलब्ध कराने के लिए योग्य कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड का एक सूत्र इस प्रक्रिया में शामिल सटीक लागत बताने में असमर्थ था, लेकिन कहा कि कुछ टावरों को प्रायोजित किया जाएगा। 

इस सत्र ने बताया, ‘‘इस प्रक्रिया से हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि घरेलू क्रिकेट के लिए छोटे स्थान भी लाइट टावरों से सुसज्जित हों। कराची, लाहौर और रावलपिंडी जैसे प्रमुख स्थल जहां अधिकांश अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाते है वहां अंतरराष्ट्रीय मानक के मुताबिक टावर लगाए जाएं।’’ पीसीबी ने कराची, लाहौर, रावलपिंडी, मुल्तान, फैसलाबाद, एबटाबाद, क्वेटा, पेशावर के साथ अन्य स्थलों के लिए जनरेटर के प्रावधान के लिए निविदाएं भी आमंत्रित की हैं क्योंकि देश लोडशेडिंग (बिजली की कमी के कारण आपूर्ति में कटौती) की समस्या से जूझ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़