बाबर आजम और माइक आर्थर ने किया पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद, मोहम्मद हाफिज का बड़ा खुलासा

Mohammad Hafeez
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 21 2024 2:29PM

मोहम्मद हाफिज ने बताया कि किस तरह से उन्हें टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम को तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए दो महीने तक मानना पड़ा था। मोहम्मद हफीज ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस बिगाड़ने में बाबर आजम और मिकी आर्थर का बड़ा हाथ रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट में एक के बाद एक बवाल सामने आ रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में उठापटक का दौर शुरू हुआ है। जो अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वर्ल्ड कप 2023 तक पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम थे और वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पाकि्स्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर पद पर मोहम्मद हफीज को बैठाया गया, लेकिन कुछ दिन पहले उनसे ये पद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वापस छीन भी लिया। मोहम्मद हफिज ने जब ये पद छोड़ा है, कुछ बड़े खुलासे कर चुके हैं। 

दरअसल, मोहम्मद हाफिज ने बताया कि किस तरह से उन्हें टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम को तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए दो महीने तक मानना पड़ा था। अब जो बात उन्होंने कही है, उसके सुनकर तो पाकिस्तान क्रिकेट फैंस आग बबूला हो रहे हैं। मोहम्मद हफीज ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस बिगाड़ने में बाबर आजम और मिकी आर्थर का बड़ा हाथ रहा है। 

पाकिस्तान के स्पोर्ट्स शो द पवेलियन पर हफीज ने कहा कि, जब हम ऑस्ट्रेलिया गए थे, तो मैंने खिलाड़ियों को फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा था। मैंने ट्रेनर से इसको लेकर बात की थी, और ट्रेनर ने मुझे जवाब दिया कि 6 महीने पहले टीम डायरेक्टर यानी मिकी आर्थर और कप्तान (बाबर आजम) और हेड कोच ने मुझे खिलाड़ियों की फिटनेस चेक करने के लिए मना कर दिया था और कहा था कि फिटनेस हमारी प्राथमिकता नहीं है। खिलाड़ियों को अपने हिसाब से खेलने के लिए कहा गया था। 

हफीज ने आगे कहा कि, जब 6 महीने बाद मैंने खिलाड़ियों की फिटनेस चेक की, फैट लेवल जो बहुत ज्यादा अहम होता है तो वह ज्यादातर खिलाड़ियों का जो टेस्ट खेलने आए थे सभी खिलाड़ियों का जो स्टैंडर्ड लेवल का सबसे करीब डेढ से पौने दो गुणा ज्यादा था। उसके बाद स्टैमिना चेक करने के लिए दो किमी प्लेयर्स को भगाया जाता है, उसे ज्यादातर खिलाड़ी पूरा भी नहीं कर पाए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़