IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े मैथ्यू मॉट, बने टीम के असिस्टेंट कोच, बेहतरीन है रिकॉर्ड

matthew mott
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 25 2025 6:06PM

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मैथ्यू मॉट को असिस्टेंट नियुक्त किया है। टीम ने आधिकारिक तौर पर उनके नाम की घोषणा की है। इंग्लैंड के पूर्व हेड कोच मैथ्यू का पिछला रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे ही है लेकिन अभी भी उसके खिताब का सूखा खत्म नहीं हुआ है।

दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने आगामी आईपीएल के लिए मैथ्यू मॉट को असिस्टेंट नियुक्त किया है। टीम ने आधिकारिक तौर पर उनके नाम की घोषणा की है। इंग्लैंड के पूर्व हेड कोच मैथ्यू का पिछला रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे ही है लेकिन अभी भी उसके खिताब का सूखा खत्म नहीं हुआ है। टीम ने इस आईपीएल सीजन के लिए कई बदलाव किए हैं जिसमें कप्तान ऋषभ पंत को बाहर करना भी शामिल है। टीम ने ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। टीम राहुल को अपना कप्तान भी बना सकती है। वहीं मैथ्यू मॉट को बतौर असिस्टेंट कोच नियुक्त करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद होगी की टीम इस सीजन अच्छा करेगी और शायद अपना पहला आईपीएल खिताब भी जीतेगी। 

मैथ्यू को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मई 2022 को सिमित ओवरों के लिए अपनी पुरुष टीम का कोच नियुक्त किया था। इससे पहले 7 सालों तक ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ रहकर उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए थे। उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 2 टी20 वर्ल्ड कप, एक ओडीआई वर्ल्ड कप और 4 एशेज सीरीज जीती हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार 26 मैच जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया था। 

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च से करेगी। उसका पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है। दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती दो मैच विशाखापट्नम में खेलेगी इसके बाद टीम के सभी मैच होम ग्राउंड यानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़