Champions Trophy 2025 में 'Golden Ball Award' से चूके शमी-वरुण, इस गेंदबाज को मिला ऑवर्ड

Shami and Varun
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 9 2025 8:35PM

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गोल्ड बॉल अवॉर्ड पाने से टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती चूक गए हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाज मैट हेनरी ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हेनरी ने टूर्नामेंट के 9वें सीज में चार मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने एक बार पांच विकेट हॉल लिया।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गोल्ड बॉल अवॉर्ड पाने से टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती चूक गए हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाज मैट हेनरी ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हेनरी ने टूर्नामेंट के 9वें सीज में चार मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने एक बार पांच विकेट हॉल लिया।

वहीं मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। दोनों गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीतने से चूक गए। दोनों ने 9-9 विकेट हासिल किए, जिसमें फाइफर शामिल है। शमी ने पांच और चक्रवर्ती ने महज तीन मैच खेले। 

इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टूर्नामेंट में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। जिस कारण उन्हें इस लिस्ट में तीसरा नंबर मिला है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/34 रहा। जबकि टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव सयुंक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने पांच मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन पर 3 विकेट हैं। कुलदीप के अलावा अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और बेन बेन ड्वार्शुइस ने भी सात-सात विकेट हासिल किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़