विराट तूफान, पाक के टूटेंगे अरमान! रनरेट हो या स्ट्राइक रेट, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बने सबसे बड़े किंग

kohli
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Nov 2 2022 8:07PM

एडिलेड में ग्रुप 2 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 16 के व्यक्तिगत स्कोर पर पहुंचने के साथ कोहली टी 20 विश्व कप में सार्वधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंद में 64 रन बनाये और इस दौरान उन्होंने 9 दफा गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में एक और मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने टी 20 विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में पहले नंबर पर अपना स्थान दर्ज करा लिया है। एडिलेड में ग्रुप 2 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 16 के व्यक्तिगत स्कोर पर पहुंचने के साथ कोहली टी 20 विश्व कप में सार्वधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ  44 गेंद में 64 रन बनाये और इस दौरान उन्होंने 9 दफा गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा। 

इसे भी पढ़ें: T 20 World Cup 2022 के दौरान सूर्यकुमार यादव का कमाल, टी20 के बने बॉस

महेला जयवर्धने के सर्वाधिक रनों का तोड़ा रिकॉर्ड

कोहली ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। महेला ने 31 पारियों में 1016 रन बनाए थे। जबकि कोहली ने अपनी 23वीं पारी में 1017 रन का आंकड़ा पार किया। कोहली 2014 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जब उनके 319 रनों ने भारत को फाइनल में पहुँचाया था। लेकिन फाइनल मुकाबले में भारत को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। टी 20 2016 के दौरान भारत सेमीफाइनल में बाहर हो गया था और इस दौरान कोहली रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रह गए थे।

इसे भी पढ़ें: धोनी के 'कटे सिर' वाली तस्वीर से भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाए जाने तक, भारत-बांग्लादेश के मुकाबले के दौरान खूब होते हैं विवाद

शानदार फॉर्म में किंग कोहली

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में है। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में बल्लेबाज़ी की है और उनके खाते में 220 रन आ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों पर नाबाद रहकर मैच जिताऊ पारी के बाद, उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 62 रन भी बनाए। हालांकि कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली केवल 12 रन ही बना सके। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। 

स्ट्राइक रेट में भी आगे

विराट कोहली के रन बनाने की रफ्तार उनके स्ट्राइक रेट की गवाही दे रहा है। अपनी 220 रन के दौरान उन्होंने 144 रन केवल और केवल 100 गेंद की तेजी से पूरे किए। इन 220 रनों के लिए उन्होंने 152 गेंदे खेली। इस स्ट्राइक रेट के पीछे चौकों की एक बड़ी संख्या है। पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 19 चौके और 7 छक्के मारे हैं। अगर देखें तो बाउंड्री से ही उनके खाते में कुल 118 रन आये हैं। ये साल 2022 विश्व कप में उनके बनाए कुल रनों का 53.6 प्रतिशत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़