किरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- वेस्ट इंडीज की कप्तानी करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा
वेस्ट इंडीज के स्टार क्रिकेटर किरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि मैंने काफी सोच-विचार के बाद आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। कई युवाओं की तरह 10 साल की उम्र से मेरा भी सपना था कि मैं वेस्ट इंडीज टीम का प्रतिनिधित्व करूं।
मुंबई। वेस्ट इंडीज के स्टार क्रिकेटर किरोन पोलार्ड ने सभी को चौंकाते हुए बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश लिखते हुए संन्यास लेने का ऐलान किया। आपको बता दें कि किरोन पोलार्ड इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेल रहे हैं और वो मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी पॉजिटिव, पंजाब के खिलाफ मैच होना मुश्किल
किरोन पोलार्ड ने अपने संदेश में लिखा कि मैंने काफी सोच-विचार के बाद आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। कई युवाओं की तरह 10 साल की उम्र से मेरा भी सपना था कि मैं वेस्ट इंडीज टीम का प्रतिनिधित्व करूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे 15 सालों से अधिक समय तक टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय दोनों में ही वेस्ट इंडीज क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने बचपन के नायक ब्रायन लारा के नेतृत्व में साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। मेरे लिए वेस्ट इंडीज की जर्सी पहनना और महान खिलाड़ियों के साथ खेलना सौभाग्य की बात रही है और इसे मैंने कभी भी हल्के में नहीं लिया। मैंने खेल के हर पहलू में चाहे बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फिर फील्डिंग सभी में अपनी पूरी जान झोंक दी।
उन्होंने कहा कि साल 2019 में मुझे टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय दोनों ही टीमों की कप्तानी सौंपी गई थी जो मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है और इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।
इसे भी पढ़ें: IPL में उम्मीदें बरकरार रखने के लिये चेन्नई से भिड़ेगा मुंबई, रोहित को खेलनी होगी बड़ी पारी
किरोन पोलार्ड करियर
34 साल के किरोन पोलार्ड ने 123 एकदिवसीय और 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 123 एकदिवसीय मुकाबलों में 26.02 के औसत से 2706 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 123 एकदिवसीय मुकाबलों में से 82 में गेंदबाजी भी की है। जिसमें उन्होंने 55 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 25.31 के औसत से 1569 रन बनाए। जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है। जबकि 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 43 विकेट भी झटके हैं।
किरोन पोलार्ड ने 10 अप्रैल 2007 को साउथ अफ्रीका के खिलाप एकदिवसीय में डेब्यू किया था। जबकि जून 2008 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया और 20 फरवरी, 2022 को भारत के खिलाफ ईडन गार्डन में अपना आखिरी मुकाबला खेला।
West Indies cricketer Kieron Pollard announces his retirement from international cricket. pic.twitter.com/3asF1CMdbC
— ANI (@ANI) April 20, 2022
अन्य न्यूज़