Jasprit Bumrah की पत्नी Sanjana बेटे का मजाक उड़ाए जाने से हुई नाराज, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 28 2025 3:12PM

संजना गणेशन ने इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की है। उन्होंने लोगों द्वारा किए गए कमेंट्स पर भड़ास निकाली है। संजना ने अपने बेटे अंगद का मजाक उड़ाने वालों की जमकर फटकार लगाई है। संजना ने पोस्ट पर लिखा हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मेरी कोशिश है अंगद को मीडिया से दूर रखने की है।

स्पोर्स्टस प्रेजेंटर और क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने आमतौर पर आईपीएल मैचों में भी मैदान में दिख जाती है। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में उनके बेटे अंगद के चेहरे पर आए भाव का कई लोगों ने मजाक उड़ाया है। इस घटना के बाद संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना की है।

संजना गणेशन ने इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की है। उन्होंने लोगों द्वारा किए गए कमेंट्स पर भड़ास निकाली है। संजना ने अपने बेटे अंगद का मजाक उड़ाने वालों की जमकर फटकार लगाई है। संजना ने पोस्ट पर लिखा हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मेरी कोशिश है अंगद को मीडिया से दूर रखने की है। इंटरनेट घृणित, घिनौनी जगह है। कैमरों से भरे स्टेडिटम में बच्चों को लाना सिर्फ खिलाड़ी के समर्थन के लिए है।

संजना ने अपने पोस्ट में लिखा कि हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि हमारा बेटा इंटरनेट कंटेंट नहीं है। डेढ़ साल के बच्चे का कुछ सेकेंड के वीडियो से ये जज नहीं किया जा सकता कि वो कैसा है, उसकी कोई समस्या है या उसका उसका व्यक्तित्व कैसा है। बच्चे को लेकर कुछ खास शब्दों का उपयोग करना काफी गलत है। 

गौरतलब है कि संजना और जसप्रीत बुमराह की शादी वर्ष 2021 में हुई थी। सितंबर 2023 में उनके बेटे अंगद का जन्म हुआ था। इस वर्ष मार्च में ही स्टार कपल की चौथी एनीवर्सरी थी। आईपीएल मैचों की बात करें तो 27 अप्रैल को ही जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़