जसप्रीत बुमराह से अंपायर ने नहीं मिलाया हाथ! वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 28 2024 2:47PM

भारत ने जब इंग्लैंड पर इस सेमीफाइनल में 68 रनों से जीत दर्ज की तो भारतीय खिलाड़ियों ने जाकर अंपायर से हाथ मिलाए। इस दौरान एक अंपायर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नजरअंदाज करता नजर आया। इस वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया लोगों ने अंपायर की क्लास लगानी शुरू कर दी है।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो मैच के दौरान का नहीं, बल्कि मैच खत्म होने के बाद का है। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी तो एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं, लेकिन इससे पहले मैदान पर मौजूद खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाने के अलावा वहां मौजूद दोनों अंपायरों से भी हैंडशेक करते हैं। भारत ने जब इंग्लैंड पर इस सेमीफाइनल में 68 रनों से जीत दर्ज की तो भारतीय खिलाड़ियों ने जाकर अंपायर से हाथ मिलाए। इस दौरान एक अंपायर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नजरअंदाज करता नजर आया। 

वहीं इस वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया लोगों ने अंपायर की क्लास लगानी शुरू कर दी है। लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। 

हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि अंपायर ने उन्हें जानबूझकर नजर अंदाज नहीं किया होगा, ये सिर्फ एक भूल है। लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर इस समय खूब सुर्खियां बटौरी हुई है। 

जसप्रीत बुमराह ने भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट के अलावा आखिरी फिकेट जोफ्रा आर्चर के रूप में चटकाया था। बूम-बूम ने अपने 2-4 ओवर के स्पेल में मात्र 12 रन खर्च कर ये विकेट चटकाए। उनके अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को 3-3 सफलताएं, मिली। भारत के इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को 103 रनों पर ढेर करने में कामयाब रही। 

इससे पहले भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव की 47 रनों की पारी के दम पर 171 रन बोर्ड पर टांगने में कामयाब रही थी। भारत का अब फाइनल में मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका से होना है। ये दोनों ही टीम टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़