MI vs SRH: आईपीएल में फ्लॉप हुए ईशान किशन, 6 मैचों में बल्ले से निकले सिर्फ 32 रन, हैदराबाद के सवा 11 करोड़ रुपये हुए बर्बाद

Ishan Kishan (2)
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 18 2025 11:29AM

ईशान किशन ने पहली बार हैदराबाद की टीम के लिए खेला है। ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। मगर पहले मैच में धमाका करने के बाद वो लगातार छह मैच में खराब खेल दिखा रहे है। सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहा है।

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ईशान किशन लगातार अपनी टीम की फजीहत करवा रहे है। आईपीएल 2025 में ईशान किशन ने पहले मैच में नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी, जिससे उम्मीद जगी थी की ईशान किशन बल्ले से धमाका मचा कर रखेंगे। ईशान किशन ने पहली बार हैदराबाद की टीम के लिए खेला है। ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। मगर पहले मैच में धमाका करने के बाद वो लगातार छह मैच में खराब खेल दिखा रहे है। सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहा है जिसका कारण ईशान किशन भी रहे है।

छह मैचों में 32 रन

आईपीएल 2025 में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पहले मैच में 106 रन बनाए थे। इसके बाद ईशान अगले छह मैचों में 32 रन ही बना सके है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ईशान शून्य रन पर आउट हो गए। दिल्ली कोलताका के बीच खेले गए मैच में वो दो-दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं गुजरात के खिलाफ वो 17 रन ही बना सके। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें बल्ले से महज नौ रन निकले थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वो सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस मैच में ईशान विल जैक्स की गेंद पर चकमा खा गए और आउट हो गए। 

हैदराबाद ने लुटाए थे 11.25 करोड़ रुपये

ईशान किशान वर्ष 2018 से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। मुंबई इंडियंस के लिए ईशान ने 89 मैच खेले है, जिसमें 2325 रन उनके बल्ले से निकले। आईपीएल 2025 के मेगाऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। पहले मैच में शतकीय पारी लगाने के बाद वो लगातार फ्लॉप हो रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़