IPL 2025: CSK के लिए डेब्यू करने वाले Ayush Mhatre का वीडियो वायरल, ठीक से नहीं बोल पा रहे थे, मगर थाम रखा था बल्ला

Ayush Mhatre
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 21 2025 11:53AM

आईपीएल में इस शानदार डेब्यू के बाद इंटरनेट पर आयुष का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो उस समय का है जब आयुष की उम्र मात्र छह वर्ष की थी। इस वीडियो में आयुष ठीक से बोल भी नहीं पा रहे है, मगर हाथ में बल्ला लेकर पिच पर धमाकेदार खेल दिखा रहे है।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे इस समय चर्चा में आए हुए है। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में नए बल्लेबाज आयुष ने गदर मचा दिया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस जैसी शानदार टीम के खिलाफ उन्होंने 32 रनों की दमदार पारी खेली और अपना आईपीएल का ऐतिहासिक डेब्यू किया।

आईपीएल में इस शानदार डेब्यू के बाद इंटरनेट पर आयुष का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो उस समय का है जब आयुष की उम्र मात्र छह वर्ष की थी। इस वीडियो में आयुष ठीक से बोल भी नहीं पा रहे है, मगर हाथ में बल्ला लेकर पिच पर धमाकेदार खेल दिखा रहे है। आयुष का ये थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

बता दें कि आयुष म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले वाले सबसे युवा खिलाड़ी है। आयुष का जन्म मुंबई में हुआ था। इस बार आईपीएल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में लगी चोट के कारण टीम में नहीं है। उनकी जगह पर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया था। 

ऐसा रहा मैच का परिणाम

रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से मात दी है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने नौक विकेट शेष रहते हुए 16वें ओवर में ही इस टारगेट को हासिल कर लिया और मैच में जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने इसके साथ ही जीत की हैट्रिक लगा दी है। प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीदें मुंबई इंडियंस की अब भी बनी हुई है। इस मैच में रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी की बदौलत टीम को जीत मिली। दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

बता दें कि 177 रन का लक्ष्य मिलने के बाद मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरुआत की। रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने शानदार 63 रनों की पार्टनरशिप की। रायन रिकल्टन 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद सूर्या और रोहित ने पारी संभाली और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के आगे झुकने से ही इंकार कर दिया। दोनों मजबूती से क्रिज पर टिके रहे और दोनों के बीच 114 रनों की मजबूत पार्टनरशिप हुई। दोनों ने पिच पर जमकर नौ विकेट से टीम को जीत दिलाई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़