IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद जीतेगी अपना दूसरा खिताब? जानें टीम का इतिहास, रिकॉर्ड्स और फुल स्क्वॉड

IPL 2025 Sunrisers Hyderabad
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 21 2025 6:59PM

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहली बार 2016 में फाइनल में पहुंची थी। उस समय टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे। वॉर्नर की कप्तानी में इस सीजन में टीम चैंपियन बनी थी और अब एक बार फिर से इस टीम की कप्तानी फिर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस के कंधों पर है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलती है। इसकी स्थापना 2012 में हैदराबाद स्थित डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल द्वारा समाप्त करने के बाद की गई थी। टीम की कप्तानी वर्तमान में पैट कमिंस करते हैं और कोच डेनियल विटोरी हैं। उनका प्राथमिक घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद है, जिसकी क्षमता 55,000 दर्शकों की है। 

वहीं SRH टीम ने 2013 में अपना पहला आईपीएल प्रदर्शन किया, जहां वे प्लेऑफ़ में पहुंचे, और अंततः चौथे स्थान पर रहे। सनराइजर्स ने 2016 के सीज़न में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता, फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हराया। टीम ने 2016 से हर सीज़न में टूर्नामेंट के प्ले-ऑफ़ चरण के लिए क्वालीफाई किया है, जिससे उन्हें सभी प्रसिद्ध आरसीबी की तुलना में अधिक जीत मिली है। 2018 में, टीम इंडियन प्रीमियर लीग के फ़ाइनल में पहुंची, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई। डेविड वार्नर टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2015, 2017 और 2019 में 3 बार ऑरेंज कैप जीती है।

फ्रेंचाइजी का इतिहास

सनराइजर्स हैदराबाद ने 2012 में डेक्कन चार्जर्स की जगह ली और 2013 में डेब्यू किया। डेक्कन क्रॉनिकल के दिवालिया हो जाने के बाद फ्रैंचाइज़ को सन टीवी नेटवर्क ने अपने अधीन कर लिया। 18 दिसंबर 2012 को चेन्नई में टीम की घोषणा की गई। टीम का स्वामित्व सन टीवी नेटवर्क के पास है, जिसने चार्जर्स को लंबे समय तक वित्तीय मुद्दों के कारण समाप्त किए जाने के एक सप्ताह बाद पांच साल के सौदे के लिए प्रति वर्ष ₹85.05 करोड़ (US$9.7 मिलियन) की बोली जीती थी। सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, जिसका मुख्यालय चेन्नई में है, 32 टीवी चैनलों और 45 एफएम रेडियो स्टेशनों के साथ भारत के सबसे बड़े टेलीविजन नेटवर्क में से एक है, जो इसे भारत की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कंपनी बनाता है।

SRH ने एक बार जीता खिताब

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहली बार 2016 में फाइनल में पहुंची थी। उस समय टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे। वॉर्नर की कप्तानी में इस सीजन में टीम चैंपियन बनी थी और अब एक बार फिर से इस टीम की कप्तानी फिर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस के कंधों पर है। 

वहीं 2016 के बाद से टीम अब तक खिताब के लिए संघर्ष कर रही है। हालांकि, 2018 और पिछले साल 2024 में टीम फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब से चूक गई। 2013 में टीम प्लेऑफ में पहुंची थी, वहीं 2014 में टीम सिर्फ ग्रुप चरण यानी छठे नंबर तक ही पहुंच पाई थी। उसके बाद 2015 में भी टीम छठे नंबर पर रही। साल 2017 में टीम ने फिर से प्लेऑप्स तक पहुंची और 2018 में रनर-अप रही। 2019-20 में भी टीम प्लेऑफ्स तक पहुंची तो 2021- 2022 में टीम 8वें नंबर पर रही। तो 2023 में टीम 10वें नंबर पर रही। 

साथ ही कोरोना वायरस महामारी ने सनराइजर्स हैदराबाद के ब्रांड मूल्य को प्रभावित किया जिसका अनुमान 2020 में 57.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर था। जो कि अब घटकर 4.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर रह गया था। 

सनराइजर्स हैदराबाद टीम मालिक

फ्रैंचाइज़ी का स्वामित्व सन टीवी नेटवर्क के कलानिधि मारन और उनकी बेटी काव्या मारन हैं। काव्या मारन इस टीम की सीईओ भी हैं। 

SRH फुल स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, वियान मुल्डर।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़