IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत, जानें किसका खुलेगा जीत का खाता?

RR vs KKR
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 26 2025 5:00PM

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे एक दूसरे से टकराएंगी। आरआरऔर केकेआर को18वें सीजन के अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। जहां राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 44 रन से शिकस्त मिली जबकि कोलकाता को आरसीबी ने सात विकेट से रौंदा था।

आज आईपीएल 2025 का छठा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे एक दूसरे से टकराएंगी। आरआरऔर केकेआर को18वें सीजन के अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। जहां राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 44 रन से शिकस्त मिली जबकि कोलकाता को आरसीबी ने सात विकेट से रौंदा था। 

वहीं राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे। सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ 66 रन की पारी खेली थी। वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे से दोबारा धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। 

बरसापारा का रिकॉर्ड

वहीं गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 4 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दो टीमें जीती हैं। वहीं एक मैच में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। यहां एक मुकाबला बेनतीजा रहा। आईपीएल में इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 135 है।

दोनों टीमों की कमजोरियां

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जब एक दूसरे का सामना करेंगी तो उनका लक्ष्य अपनी कमजोरियों पर होगा। दोनों ने अपने पहले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में आक्रामकता दिखाने में असफल रही थीं। सुनील नरेन को छोड़कर केकेआर का कोई भी दूसरा गेंदबाज नहीं चला। वहीं रॉयल्स को अगर वापसी करनी है तो उसके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उनके गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पिछले मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 76 रन लुटा दिए। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

वहीं आरआर और केकेआर ने आपस में कुल 29 मैच खेले हैं। जिसमें केकेआर और आरआर ने 14-14 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दो मैच बेनतीजा रहे।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल।

केकेआर- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़