मार्कस स्टोइनिस हुए भारतीय युवा खिलाड़ियों से प्रभावित, इंडिया के प्लेयर्स का बेखौफ होकर खेलने का अंदाज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भाया

Marcus Stoinis
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 26 2025 5:29PM

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे मार्कस स्टोइनिस भारतीय युवा खिलाड़ियों के बेखौफ होकर खेलने से काफी प्रभावित हैं। बता दें कि, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारुप से संन्यास लेने के बाद तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी संभाली।

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर और आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे मार्कस स्टोइनिस भारतीय युवा खिलाड़ियों के बेखौफ होकर खेलने से काफी प्रभावित हैं। बता दें कि, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारुप से संन्यास लेने के बाद तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी संभाली। पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने आईपीएल में अपने पहले ही मैच में आक्रामक बल्लेबाजी दिखाते हुए सभी को प्रभावित किया। 

स्टोनइनिस ने पीटीआई से कहा कि, भारतीय क्रिकेट में काफी गहराई है। वह हमेशा से रही है। मेरा मानना है कि उनके खिलाड़ियों का विश्व स्तर पर अपने कौशल का नमूना पेश करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, वे आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं। उन्हें अपने करियर के शुरू से ही आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में दबाव की परिस्थितियों से गुजरने का फायदा मिल रहा है। खेल के प्रति उनका बेखौफ अंदाज वास्तव में बेहतरीन है। उन्होंने आगे कहा कि, पंजाब किंग्स की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इससे पहले कभी आईपीएल में नहींखेले थे लेकिन वह बेहद प्रभावशाली हैं। 

पंजाब ने आईपीएल के 18वें सीजन में अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाप खेला और 11 रनों से रोमांचक जीत भी हासिल की। कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब के लिए अपने पहले मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों  की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके जमाए। पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 243 का स्कोर बनाने के बाद जीटी को पांच विकेट पर 232 रन पर ही रोक दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़