IPL 2025 KKR vs RCB: कोलाकाता वर्सेस बेंगलुरु मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? शाम 7.30 बजे शुरू होगा मैच

IPL 2025 KKR vs RCB
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 22 2025 5:45PM

पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। हालांकि, मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। कोलकाता में पिछले एक दो दिन से ऑरेंज अलर्ट जारी है।

आज से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। जहां पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। हालांकि, मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। कोलकाता में पिछले एक दो दिन से ऑरेंज अलर्ट जारी है। भारत मौसम विज्ञान ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 22 मार्च तक कोलकाता में गरज, बिजली और बारिश का अनुमान लगाया है। 

केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले को लेकर फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट है। लेकिन डर है कि ये एक्साइटमेंट कहीं बारिश के कारण खराब ना हो जाए। फिलहाल, मौजूदा समय में मौसम बिल्कुल साफ नजर  आ रहा है। 

वहीं दोनों टीमें अपने नए-नए कप्तानों की अगुवाई में मैदान में उतरेंगी। जहां केकेआर का जिम्मा अजिंक्य रहाणे के कंधों पर होगा तो आरसीबी ने इस सीजन में रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त किया है। 

ईडन गार्डन्स के रिकॉर्ड

ईडन गार्डन्स का मैदान  आरसीबी के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। यहां खेले गए 12 मैचों में 8 में केकेआर को सफलता मिली है। सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों ने बार-बार आरसीबी को परेशान किया है और आज भी आरसीबी के गेंदबाजों के लिए ये परेशानी का सबब बन सकती है। 

वहीं आरसीबी के पास विराट कोहली जैसा स्टार बल्लेबाज है जिसका केकेआर के खिलाफ बल्ला खूब चलता है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 34 मैचों में 962 रन बनाए, जिसमें 2019 में उनके द्वारा खेली गई शतकीय पारी भी शामिल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़