IPL 2025: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, कगिसो रबाडा आईपीएल छोड़ साउथ अफ्रीका लौटे, जानें वजह

गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा महज 2 मैच खेलकर निजी कारणों से आईपीएल छोड़ स्वेदश लौट गए हैं। उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को ये जानकारी दी। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली GT ने नहीं बताया है कि रबाडा कब तक लौटेंगे?
आईपीएल 2025 में आरसीबी को हराकर अपनी दूसरी जीत का स्वाद चखने वाली गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा महज 2 मैच खेलकर निजी कारणों से आईपीएल छोड़ स्वेदश लौट गए हैं। उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को ये जानकारी दी। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली GT ने नहीं बताया है कि रबाडा कब तक लौटेंगे?
गुजरात टीम ने एक बयान में कहा कि, कगिसो रबाडा कुछ अहम निजी मसले से निपटने के लिए साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक एक विकेट लिया ता। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बुधवार को बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई। रबाडा की जगह अरशद खान को उतारा गया जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट झटका।
अभी तक रबाडा ने दो ही मैच खेले हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट झटका। जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया। इस मैच में रबाडा ने 5 गेंद में सात रन बनाए।
फिलहाल, गुजरात टाइटंस की आईपीएल के 18वें सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं हुई। टीम को पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसके अगले मैच में शुभमन गिल की टीम ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को माद दी। गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से हराया। गुरुवार को गुजरात ने आरसीबी को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
अन्य न्यूज़