IPL 2025:आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस से जुड़े जसप्रीत बुमराह

बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड से जुड़ गए हैं। मुंबई इंडियंस को सोमवार को आरसीबी से भिड़ना है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 4 में से 3 मैच गंवा चुकी मुंबई इंडियंस को एक बड़ी ताकत मिलने वाली है। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 5 बार की चैंपियन टीम के स्क्वॉड से जुड़ गए हैं। मुंबई इंडियंस को सोमवार को आरसीबी से भिड़ना है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी में चोटिल होने के लगभग तीन महीने बाद जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर रेडी टू रोअर शीर्षक से एक वीडियो शेयर कर बुमराह के कैंप से जुड़ने की पुष्टि की है।
ऑस्ट्रेलिया वर्कलोड ज्यादा होने के बाद पीठ में सूजन के कारण से बुमराह को घरेली सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भी टीम बाहर हो गए थे। बुमराह को पहले भी पीठ की समस्या रही है। सर्जरी के बाद वह सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक लगभग 11 महीने क्रिकेट से दूर रहे।
𝑹𝑬𝑨𝑫𝒀 𝑻𝑶 𝑹𝑶𝑨𝑹 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
अन्य न्यूज़