IPL 2025 CSK vs SRH: हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025 CSK vs SRH
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । Apr 25 2025 7:32PM

आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई ने दो बदलाव किए हैं। रचिन और शंकर को बाहर किया है जबकि ब्रेविस और हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई ने दो बदलाव किए हैं। रचिन और शंकर को बाहर किया है जबकि ब्रेविस और हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। 

वहीं टॉस जीतकर पैट कमिंस ने कहा कि, हम कुछ हार से उबर रहे हैं, लेकिन यह एक नया मैदान है। शुरुआती विकेट गिरने के बाद हमें मजबूत होने के लिए कुछ साझेदारियों की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि, पहले गेंदबाजी करना चाहता था। कल रात अभ्यास के दौरान बहुत ओस थी। जब आप अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, तो आप युवा खिलाड़ियों पर दबाव डालते हैं। हमें क्रिकेट का लुत्फ़ उठाने की ज़रूरत है। छह गेम के बजाय एक बार में एक गेम पर ध्यान देना ज़रूरी है।

वहीं एमएस धोनी ने कहा कि, 2010 में दोबारा बिछाए गए विकेट के बाद से हम इस बारे में आश्वस्त नहीं थे। लाल मिट्टी का पुराना विकेट अच्छा था। रचिन की जगह ब्रेविस और विजय शंकर की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया है। 

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11- शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11-अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़