CSK vs KKR: जब धोनी और ब्रावो का मैदान पर हुआ आमना-सामना, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने लीजेंड को कहा 'धोखेबाज'- Video

 ms dhoni big attack dwayne bravo ms dhoni big attack dwayne bravo
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 11 2025 4:46PM

ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। जिस कारण अब उनकी जगह एमएस धोनी टीम की कप्तानी करेंगे। बतौर कप्तान इस आईपीएल में धोनी पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेलेंगे। सीएसके इस सीजन में अपने पांच में से चार मैच गंवा चुकी है। अब धोनी कोशिश करेंगे की टीम जीत की पटरी पर लौट के आए।

आज कुछ ही देर में चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के कप्तान के तौर पर वापस लौटे हैं। वहीं कप्तानी संभालते हुए उन्होंने अपने दांव-पेंच आजमाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में जब धोनी और सीएसके के लीजेंड का मैदान में आमना सामना हुआ तो धोनी ने उन्हें ट्रेटर यानी धोखेबाज कह कर बुलाया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। 

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। जिस कारण अब उनकी जगह एमएस धोनी टीम की कप्तानी करेंगे। बतौर कप्तान इस आईपीएल में धोनी पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेलेंगे। सीएसके इस सीजन में अपने पांच में से चार मैच गंवा चुकी है। अब धोनी कोशिश करेंगे की टीम जीत की पटरी पर लौट के आए। 

दरअसल, चेन्नई और केकेआर के मैच से पहले एमएस धोनी प्रैक्टिस करने पहुंचे। इसी दौरान ड्वेन ब्रावो वहां पर पहुंचते हैं। ब्रावो को देखते ही धोनी कहते हैं, यहां है धोखेबाज। इसके जवाब में ब्रावो कहते हैं, जिंदगी बहुत अनफेयर है। ये कहते हुए ब्रावो जडेजा मिलने के लिए आगे बढ़ जाते हैं। दोनों गले मिलते हैं। ये वीडियो सीएसके के ऑफिशियल हैंडल से जारी किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा था कि, एमएस, डीजे। मिस दिस वाइब। 

वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि जडेजा से मिलने के बाद ब्रावो फिर धोनी के पास पहुंचते हैं। सीएसके के कप्तान से मुलाकात से पहले वह हाथ घुमाते हुए उनकी नकल उतारते हैं। इसके बाद दोनों आपस में बाते करने लगते हैं। गौरतलब है कि ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिताबी अभियानों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2011, 2018 और 2021 में चेन्नई के साथ बतौर खिलाड़ी आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जब आखिरी बार आईपीएल जीता था तब ब्रावो इस टीम के बॉलिंग कोच थे। हालांकि, आईपीएल 2025 से पहले वह सीएसके कोचिंग स्टाफ को छोड़कर केकेआर मेंटर बन गए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़