IPL 2025: Shivam Dube ने किया दिल जीतने वाला काम, 10 खिलाड़ियों को देंगे आर्थिक मदद

Shivam dube
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 22 2025 8:43PM

एमएस धोनी के चेहते माने जाते वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने दिल जीतने वाला काम किया है। वह तमिलाडु के उभरते खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आए हैं। दुबे ने इन खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। तमिलनाडु खेल पत्रकार संघ के कार्यक्रम में दुबे ने ये ऐलान किया।

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के चेहते माने जाते वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने दिल जीतने वाला काम किया है। वह तमिलाडु के उभरते खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आए हैं। दुबे ने इन खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। तमिलनाडु खेल पत्रकार संघ के कार्यक्रम में दुबे ने ये ऐलान किया। 

दुबे इस समय आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खेल रहे हैं। वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और फाइनल मैच भी खेले थे। टीएनजेएसए ने अपने वार्षिक कार्यक्रम में दुबे और चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन को बतौर गेस्ट बुलाया था। 

युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहता हूं

शिवम दुबे 10 एथलीट्स की मदद करेंगे और हर किसी को 70 हजार रुपये देंगे। इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में दुबे के हवाले से लिखा है कि, जब मैं टीम होटल से यहां आ रहा था तब डॉ बाबा (टीएनसीए सचिव) ने कहा कि ये कुछ युवा खिलाड़ियों की मदद करने की बात है। ये युवा एथलीट्स के लिए अच्छी बात है। 

उन्होंने कहा कि, इस तरह की छोटी चीजें कुछ अतिरिक्त मोटिवेशन देती हैं कि वह कड़ी मेहनत करें और देश का नाम रोशन करें। मैंने मुंबई में इस तरह की पहल देखी हैं लेकिन मैं बाकी राज्यों को लेकर नहीं कह सकता। मैं दूसरे राज्यों से भी कहूंगा कि वह इस तरह की पहल शुरू करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़