CSK vs RCB: जानें MA Chidambaram stadium की पिच रिपोर्ट और आईपीएल Records

MA Chidambaram stadium
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 22 2024 3:27PM

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में कुल 6 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। हालांकि, महज 1 जीत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को नसीब हुई है।

आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले चेपॉक स्टेडियम के आईपीएल रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं। साथ ही जानेंगे कि पिच कैसी होनी वाली है। 

 

पिच रिपोर्ट

दरअसल, एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच अपने संतुलित व्यवहार के लिए जानी जाती है। जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को फायदा मिल सकता है। ये आमतौर पर सूखा विकेट होता है और स्पिनरों को मदद देगा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा ये थोड़ा धीमा होगा। जिससे दूसरी पारी में स्ट्रोक खेलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। 

IPL Records

इस स्टेडियम में कुल 6 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। हालांकि, महज 1 जीत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को नसीब हुई है। 

  • चेन्नई में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रहा है।
  • 5 पहले बल्लेबाजी के बाद मैच जीते हैं।
  • 1 टीम ने चेज करके मैच अपने नाम किया है। 

यही वो पिच है जिसमें पिछले साल यानी आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रनों से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 172 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात 157 पर सिमट गई। 

साथ ही इस स्टेडियम में 50, 000 लोगों के बैठने की क्षमता है। जहां चेन्नई सुपर किंग्स के पास मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बोर्ड पर 246 रन बनाए थे। 

वहीं 23 मार्च 2019 को चेन्नई के खिलाफ आरसीबी इस ग्राउंड पर महज 70 रन पर सिमट गई थी। जिस कारण आरसीबी के नाम इस ग्राउंड पर सबसे कम स्कोर दर्ज करने वाली टीम का रिकॉर्ड है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़