INDvSA Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की सतर्क शुरुआत, क्रीज पर मयंक-राहुल डटे
घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम की ओर से खेलने वाले इन दोनों बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ गेंदों को अच्छी तरह छोड़ा। अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की अच्छी फॉर्म को सुपरस्पोर्ट पार्क में भी जारी रखा जबकि राहुल ने वही रणनीति अपनाई जिसने उन्हें इंग्लैंड में सफलता दिलाई थी।
सेंचुरियन। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल की अनुशासित बल्लेबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक बिना विकेट खोए 83 रन बनाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिच पर घास होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया। पिच के समय बीतने के साथ तेज होने की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अनुकूल हालात में सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं की जिसका फायदा राहुल (84 गेंद में नाबाद 29) और अग्रवाल (84 गेंद में नाबाद 46) ने उठाया।
इसे भी पढ़ें: अफ्रीका दौरे पर हो सकती है इन गेंदबाजों की टीम में एंट्री! इन खिलाड़ियों के करियर पर लटकी है तलवार
घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम की ओर से खेलने वाले इन दोनों बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ गेंदों को अच्छी तरह छोड़ा। अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की अच्छी फॉर्म को सुपरस्पोर्ट पार्क में भी जारी रखा जबकि राहुल ने वही रणनीति अपनाई जिसने उन्हें इंग्लैंड में सफलता दिलाई थी। राहुल ने इंग्लैंड में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया था। रोहित चोटिल होने के कारण मौजूदा श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं। राहुल ने शुरू से ही सतर्क रवैया अपनाया जबकि अग्रवाल ने विरोधी तेज गेंदबाजों की ढीली गेंदों को सबक सिखाने में कोई कोताही नहीं बरती।
अग्रवाल ने लुंगी एनगिडी पर प्वाइंट क्षेत्र में पारी का पहला चौका जड़ा। राहुल ने खाता खोलने के लिए 21 गेंद का सामना किया। अग्रवाल ने पदार्पण कर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन के पहले ओवर में ही तीन चौके जड़े। इस छह फीट आठ इंच लंबे गेंदबाज की टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद फुलटॉस थी जिस पर अग्रवाल ने कवर प्वाइंट पर चौका जड़ा और फिर फ्लिक से भी चौके बटोरे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने पहले घंटे में थोड़ी शॉर्ट गेंदबाजी की जिसका फायदा उठाते हुए भारत ने बिना विकेट खोए 42 रन जोड़े। डीन एल्गर की अगुआई वाली टीम ने शुरुआती ओवरों में एक रिव्यू भी गंवा दिया।
इसे भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल की लंबी यात्रा को बताया सुंदर और यादगार
दक्षिण अफ्रीका को 18वें ओवर में मौका मिला लेकिन जेनसन की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने अग्रवाल का मुश्किल कैच टपका दिया। इस समय अग्रवाल 36 रन बनाकर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका ने फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया जबकि भारत ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे को हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर पर तरजीह दी।
That will be Lunch on Day 1 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
A strong opening partnership from @mayankcricket & @klrahul11.#TeamIndia 83/0.
Scorecard - https://t.co/oe9OWgQSPS #SAvIND pic.twitter.com/RYy6BkbKcO
अन्य न्यूज़