भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें सभी मुकाबले?

Womens TriNation Series
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Apr 26 2025 7:01PM

रविवार, 27 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज में भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। श्रीलंका इस सीरीज की मेजबानी कर रहा है। वहीं कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम टूर्नामेंट के सभी सात मैचों की मेजबानी करेगा। रविवार, 11 मई को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा, इससे पहले सभी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ 4-4 मैच खेलने का मौका मिलेगा।

भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका रविवार, 27 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज में खेलेन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। श्रीलंका इस सीरीज की मेजबानी कर रहा है। वहीं कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम टूर्नामेंट के सभी सात मैचों की मेजबानी करेगा। रविवार, 11 मई को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा, इससे पहले सभी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ 4-4 मैच खेलने का मौका मिलेगा। पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच खिताबी जंग होगी। ये ट्राई सीरीज वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी। 

इस सीरीज के लिए भारत ने पहले अपनी टीम का ऐलान कर चुका है। जिसमें बाएं हाथ की स्पिनर शुचि उपाध्याय और श्रीचरणी व तेज गेंदबाज ऑलराउंडर काशवी गौतम को पहली बार इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया है। यास्तिका भाटिया और स्नेहा राणा की भी टीम में वापसी हुई है। 

श्रीलंका की टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर चमारी अटापट्टु के हाथों में होगी और टीम में अनकैप्ड स्पिनर माल्की मदारा के अलावा पिउमी वत्सला और डेवमी विहंगा को भी शामिल किया गया है। 

साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी विकेटकीपर कराबो मेसो, स्पिनर सेशनी नायडू और ऑलराउंडर मियान स्मिट को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। मारिजान कैप को टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वह आगामी दौरों और भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अपनी कंडीशनिंग ब्लॉक जारी रखे हुए हैं। 

IND vs SL vs SA विमेंस ट्राई सीरीज कब शुरू होगी?

IND vs SL vs SA विमेंस ट्राई सीरीज का आगाज, रविवार 27 अप्रैल से होने जा रहा है। 

IND vs SL vs SA विमेंस ट्राई सीरीज कहां खेली जाएगी?

IND vs SL vs SA विमेंस ट्राई सीरीज की मेजबानी श्रीलंका कर रहा है। सभी मैच कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

IND vs SL vs SA विमेंस ट्राई सीरीज के मैच कितने बजे शुरू होंगे?

IND vs SL vs SA विमेंस ट्राई सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होंगे। 

IND vs SL vs SA विमेंस ट्राई सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला वनडे- श्रीलंका बनाम भारत, रविवार, 27 अप्रैल

दूसरा वनडे- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, मंगलवार 29 अप्रैल

तीसरा वनडे- श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, शुक्रवार 02 मई

चौथा वनडे- श्रीलंका बनाम भारत, रविवार, 04 मई

पांचवां वनडे- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, बुधवार 07 मई

छठा वनडे- श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, शुक्रवार 09 मई

फाइनल- टीबीडी, रविवार, 11 मई

IND vs SL vs SA विमेंस ट्राई सीरीज कैसे देखें लाइव?

IND vs SL vs SA विमेंस ट्राई सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Fancode ऐप पर उपलब्ध होगी। टीवी पर इन माचों का लाइव प्रसारण नहीं होगा। 

तीनों टीमों के फुल स्क्वॉड

श्रीलंका का फुल स्क्वॉड

चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, हासिनी परेरा, पिउमी वत्सला, मनुदी नानायककारा, देवमी विहंगा, इनोका राणावीरा, इनोशी फर्नांडो, हंसिमा करुणारत्ने, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया।

भारत का फुल स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय।


साउथ अफ्रीका फुल स्क्वॉड

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, लारा गुडॉल, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगसे, मियां स्मिट, क्लो ट्रायॉन, फेय ट्यूनीक्लिफ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़