मुझे लगता है रणजी ट्रॉफी... इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैच में 6 विकेट लेने के बाद बोले रविंद्र जडेजा

 Ravindra Jadeja
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 10 2025 1:53PM

रविंद्र जडेजा ने रविवार 9 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से पहले लय में आने का श्रेय घरेलू टूर्नामेंट को दिया। इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच में जडेजा ने न केवल बल्लेबाजी करते हुए मैच को खत्म किया, बल्कि 6 विकेट भी चटकाए और बीच के ओवरों में विपक्षी टीम की रन गति पर भी लगाम लगाई।

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार 9 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से पहले लय में आने का श्रेय घरेलू टूर्नामेंट को दिया। इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच में जडेजा ने न केवल बल्लेबाजी करते हुए मैच को खत्म किया, बल्कि 6 विकेट भी चटकाए और बीच के ओवरों में विपक्षी टीम की रन गति पर भी लगाम लगाई।

रविंद्र जडेजा ने भारत की 4 विकेट की जीत के बाद कटक में संवाददाताओं से कहा, मैं विश्व कप फाइनल के बाद लगभग दो सालमें पहली बार खेल रहा हूं। मुझे इस प्रारूप की आदत डालनी होगी। मुझे लगता है कि घरेलू टूर्नामेंट ने मेरी काफी मदद की है। इस मैच से पहले रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के दो मैच खेले थे। रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाड़ी 30 ओवर गेंदबाजी की और 10 विकेट लिए, जबकि असम के खिलाफ उन्होंने गेंदबाज नहीं की थी। 

रविंद्र जडेजा ने कहा कि, मैंने रणजी ट्रॉफी में 30 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की इसलिए लय में निरंतरता थी। चाहे टेस्ट मैच हो या वनडे, मैं एक ही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं। लय में निरंतरता थी क्योंकि ब्रेक बहुत लंबा नहीं था। मुझे लगता है कि घरेलू खेल ने मेरी बहुत मदद की। रविंद्र जडेजा ने उन पांच स्पिनर्स में से एक हैं, जिन्हें भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में चुना है। 

उन्होंने कहा कि, ये अच्छी बात है कि हम खेलने जा रहे हैं। जब हम वहां जाएंगे तो पता चलेगा  कि विकेट कैसा होगा। लेकिन अगर स्पिन विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो मुझे लगता है कि ये टीम के लिए अच्छा है। रविंद्र जडेजा ने बताया कि, बीच के ओवर्स में 5 फील्डर के साथ अगर आप विकेट ले रहे हैं, रन फ्लो को रोक हे हैं और आसान बाउंड्री नहीं दे रहे हैं तो ये अच्छा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़