IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुने जाने पर सूर्यकुमार यादव का छल्का दर्द, जानें क्या कहा?

SuryaKumar Yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 21 2025 7:19PM

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है। इस दौरान जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या को इसे लेकर सवाल किया गया किया गया कि वनेड के लिए नहीं चुने जाने से दुख होता है? तो उन्होंने कहा कि दर्द क्यों होगा? अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता तो मैं चैंपियंस ट्ऱफी में होता। अगर मैं अच्छा नहीं करता तो मुझे इसे स्वीकार करना होगा।

बुधवार 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपना टी20 मुकाबला खेलेगी। इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे। वहीं इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले कप्तान सूर्य ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी अपनी बात रखी। 

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है। इस दौरान जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या को इसे लेकर सवाल किया गया किया गया कि वनेड के लिए नहीं चुने जाने से दुख होता है? तो उन्होंने कहा कि दर्द क्यों होगा? अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता तो मैं चैंपियंस ट्ऱफी में होता। अगर मैं अच्छा नहीं करता तो मुझे इसे स्वीकार करना होगा। 

उन्होंने कहा आगे कहा कि, इसके साथ ही अगर आप टीम (चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गयी) को देखे तो यह शानदार है। इस टीम में जो भी है वे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। उन सब से इस प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मैं उनके लिए काफी खुश हूं। सूर्यकुमार ने साथ में ये भी कहा कि, मुझे यह मलाल है कि मैंने इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अगर मैंने अच्छा किया होता तो मैं उस टीम में होता। जिस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है वह जगह का हकदार है। 

इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री सूर्या टी20 फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा वनडे में भी साबित करनी होगी। सूर्या ने अपने वनडे करियर में 37 मैच खेले, जिसमें महज 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़