IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन को नहीं मिला विकेट, 8 साल में पहली बार हुआ ऐसा
आर अश्विन ने बल्ले से तो कमाल किया लेकिन गेंद से बांग्लादेश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में असफल रहे। बांग्लादेश की पहली पारी में अश्विन के खाते में एक भी विकेट नहीं आया। भारत की पहली पारी में 376 रन के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश केवल 149 रन बनाकर आउट हो गई।
स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बल्ले से बेहतरीन कमाल किया। जिस पिच पर भारत के टॉप बल्लेबाज नहीं टिक पाए वहां अश्विन ने बल्ले से शतक लगाया। वह पहली पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। लेकिन वह गेंदबाजी में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और खाली हाथ रहे।
अश्विन ने बल्ले से तो कमाल किया लेकिन गेंद से बांग्लादेश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में असफल रहे। बांग्लादेश की पहली पारी में अश्विन के खाते में एक भी विकेट नहीं आया। भारत की पहली पारी में 376 रन के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश केवल 149 रन बनाकर आउट हो गई। इसमें अश्विन के हाथ एक भी विकेट नहीं आया।
8 साल में ये पहला मौका था जब चेन्नई में अश्विन पहली पारी में खाली हाथ रहे। इससे पहले साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऐसा हुआ था जब अश्विन पूरे मैच में विकेट नहीं झटक पाए थे। अश्विन के पूरे करियर में ये पहला मौका था जब वह किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में विकेट नहीं ले पाए थे। हालांकि, चेन्नई में अश्विन के पास अभी भी मौका है, वह दूसरी पारी में विकेट चटका सकते हैं।
अन्य न्यूज़