भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया, अब इंग्लैंड से होगी सेमीफाइनल की जंग

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से ले लिया है। भारतीय टीम ग्रुप 1 में विजयी रहकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से ले लिया है। भारतीय टीम ग्रुप 1 में विजयी रहकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब उसका मुकाबला 27 जून इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल के लिए होगा।
मैच की बात करें तो, भारत ने टॉस गंवाकर रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर महज 181 रन ही बना सकी।
जहां रोहित ने 41 गेंदों पर 92 रन की तूफानी पारी खेली, तो सूर्यकुमार यादव ने 31 और शिवम दुबे ने 28 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 27 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क औऱ मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 43 गेंद पर 76 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में शतक लगाकर भारत का सपना तोड़ा था। वह इस बार वैसा कमाल दिखाने में नाकामयाब रहे हैं। वहीं कप्तान मिचेल मार्श ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले, जसप्रीत बुमराह ने हेड का सबसे बड़ा झटका।
𝙎𝙚𝙢𝙞-𝙛𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨 ✅ ✅
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
𝘼 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧(𝙗) 𝙒𝙞𝙣! 🙌
Make that 3⃣ victories in a row in the Super Eight for #TeamIndia as they beat Australia by 24 runs! 👏👏#T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/LNA58vqWMQ
अन्य न्यूज़