आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सिराज को बड़ा फायदा, रोहित-विराट की भी लंबी छलांग

 mohammed siraj jumps 17 spots and virat and rohit
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 10 2024 6:27PM

केपटाउन में शानदार गेंदबाजी करने के कारण मोहम्मद सिराज को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 13 स्थान की छलांग लगाते हुए 17वें स्थान पर कब्जा जमाया है। ये सिराज की करियर की बेस्ट रैंकिंग है। वह पहली बार टॉप 20 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में शानदार गेंदबाजी करने के कारण मोहम्मद सिराज को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 13 स्थान की छलांग लगाते हुए 17वें स्थान पर कब्जा जमाया है। ये सिराज की करियर की बेस्ट रैंकिंग है। वह पहली बार टॉप 20 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी इस रैंकिंग में फायदा हुआ है। 

सिराज ने केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में 15 रन खर्चकर 6 विकेट अपने नाम किए थे और मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की पारी सिर्फ 55 रनों पर समेट दी थी। भारत को इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी। जिसकी बदौलत उसने 2 टेस्ट की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था। 

भारत की इस जीत से कई खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। दूसरी ओर सिराज के जोड़ीदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी फायदा हुआ है। वह गेंदबाजी रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने इस स्थान से रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ा है, जडेजा अब 5वें नंबर पर हैं। 

वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वह दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। 

बल्लेबाजों की लिस्ट की बात करें तो, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टॉप में लौटे हैं। कोहल अब छठे नंबर पर तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 4 स्थान चड़कर टॉप 10 में पहुंच गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़