IPL 2022 के फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया

gujarat Titans
ANI
अंकित सिंह । May 24 2022 11:01PM

अच्छी फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने धीमी शुरुआत के बाद आकर्षक अर्धशतक जड़ा जिससे राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ छह विकेट पर 188 रन बनाए। बटलर ने 56 गेंद में 12 चौकों से दो छक्कों से 89 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान संजू सैमसन (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की। देवदत्त पडिक्कल (28) ने भी उपयोगी पारियां खेली। बटलर की पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम अंतिम चार ओवर में 61 रन जोड़ने में सफल रही। टाइटंस की ओर से स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे गुजरात की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रिद्धिमान साहा का जल्द आउट हो गए। हालांकि शुभमन गिल और मैथ्यू वेड के बीच एक धमाकेदार साझेदारी हुई जिसकी वजह से गुजरात इस मुकाबले को जीतने के लिए अच्छी स्थिति में पहुंच गया था। शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने 35-35 रनों की पारी खेली। बाद में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की साझेदारी ने गुजरात की इस जीत को और आसान बना दिया। हार्दिक पांड्या ने कितने रन बनाए जबकि डेविड मिलर ने कितने रनों का योगदान दिया। डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 68 रन बनाएं। राजस्थान की गेंदबाजी कुछ खास प्रभावित नजर नहीं आई। पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने 1 के सफलता पाई थी। रविचंद्रन अश्विन ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन खर्च किए। जबकि राजस्थान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल भी आज कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। अब राजस्थान को फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 2 के विजेता टीम से भिड़ना होगा। बुधवार को कोलकाता में ही क्वालीफायर 2 के मुकाबले खेला जाएंगा जिसमें बेंगलुरु और लखनऊ की टीम आमने-सामने होगी।

इसे भी पढ़ें: बेटे अर्जुन के IPL में मौका नहीं मिलने को लेकर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर- रास्ता मुश्किल, मेहनत जारी रखो

इससे पहले अच्छी फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने धीमी शुरुआत के बाद आकर्षक अर्धशतक जड़ा जिससे राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ छह विकेट पर 188 रन बनाए। बटलर ने 56 गेंद में 12 चौकों से दो छक्कों से 89 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान संजू सैमसन (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की। देवदत्त पडिक्कल (28) ने भी उपयोगी पारियां खेली। बटलर की पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम अंतिम चार ओवर में 61 रन जोड़ने में सफल रही। टाइटंस की ओर से स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। मोहम्मद शमी, यश दयाल और आर साई किशोर काफी महंगे साबित हुए। इन तीनों ने क्रमश: 43, 46 और 43 रन लुटाए और तीनों को एक-एक सफलता मिली। टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बटलर ने मोहम्मद शमी के पहले ही ओवर में दो चौके मारे लेकिन यश दयाल ने यशस्वी जायसवाल (03) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया। सैमसन ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया।  

इसे भी पढ़ें: योग और ध्यान से मिली एकाग्रता से गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मिली यॉर्कर डालने में महारत

पहली ही गेंद पर दयाल पर छक्के से खाता खोलने के बाद उन्होंने इस तेज गेंदबाज पर चौका भी जड़ा। सैमसन ने शमी पर लगातार दो चौके मारे और फिर अल्जारी जोसेफ का स्वागत दो छक्कों के साथ किया जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए। सैमसन ने आर साई किशोर पर भी दो चौके मारे लेकिन बाएं हाथ के इसी स्पिनर की गेंद पर जोसेफ को आसान कैच दे बैठे। सैमसन ने 26 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के मारे। देवदत्त पडिक्कल (28) ने 14वें ओवर में साई किशोर को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में छक्का और दो चौके मारे। इसी ओवर में टीम के रनों का शतक भी पूरा किया। पडिक्कल हालांकि अगले ओवर में पंड्या की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 20 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और इतने ही चौके मारे। बटलर ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन एक छोर संभालकर रखा। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने पंड्या पर चौका जड़ा जो तीसरे ओवर में बाद उनकी पहली बाउंड्री थी। बटलर ने 17वें ओवर में दयाल पर चार चौके जड़े और इस दौरान 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अगले ओवर में जोसेफ पर भी तीन चौके मारे। बटलर को शमी के अगले ओवर में राशिद ने जीवनदान दिया लेकिन शिमरोन हेटमायर (04) ने राहुल तेवतिया को कैच थमा दिया। बटलर ने ओवर की अंतिम दो गेंद पर चौके और छक्का जड़ा और फिर अंतिम ओवर में दयाल पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया। वह पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़