दिल्ली कैपिटल्स ने Munaf Patel को आईपीएल 2025 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

Munaf Patel
प्रतिरूप फोटो
ANI

आईपीएल के आगामी चरण के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। मुनाफ (41 वर्ष) मुख्य कोच हेमंग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ काम करेंगे। 2018 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मुनाफ अपने करियर में पहली बार कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

नयी दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। मुनाफ (41 वर्ष) मुख्य कोच हेमंग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ काम करेंगे। 2018 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मुनाफ अपने करियर में पहली बार कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह जेम्स होप्स की जगह लेंगे जिन्होंने आईपीएल 2024 के बाद मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ फ्रेंचाइजी छोड़ दी थी।

मुनाफ ने सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 86 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 125 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। वह 2011 में भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और उन्होंने दो बार राजस्थान रॉयल्स (2008) और मुंबई इंडियंस (2013) के साथ आईपीएल भी जीता। दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी सत्र के लिए चार खिलाड़ियों अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को बरकरार रखा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़