गेंदबाजों ने परिस्थितियों से शानदार तरीके से सामंजस्य बिठाया: अय्यर

Shreyas Iyer
Social Media

इस मैच में भी हम अपनी रणनीति पर कायम रहे। हम अपनी योजना के मुताबिक चल रहे थे। मार्को (यानसेन) उछाल हासिल करने में सक्षम था। बाकी गेंदबाजों ने उसका साथ दिया।’’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बारिश से प्रभावित 14 ओवर के मैच में पांच विकेट की जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने परिस्थितियों से शानदार तरीके से सामंजस्य बिठाया।

आरसीबी को नौ विकेट पर 95 रन पर रोकने के बाद पंजाब ने पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। अय्यर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘हमें हर तरह की परिस्थितियों का अनुभव मिल रहा है। इस मैच में भी हम अपनी रणनीति पर कायम रहे। हम अपनी योजना के मुताबिक चल रहे थे। मार्को (यानसेन) उछाल हासिल करने में सक्षम था। बाकी गेंदबाजों ने उसका साथ दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस पिच के बारे में नहीं पता था कि यह कैसा बर्ताव करेगी। हमारे गेंदबाजों ने खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढाला।’’ उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते समय नाबाद 33 रन की पारी खेलने वाले नेहल वढेरा की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ नेहल ने आज शानदार प्रदर्शन किया। उनके जैसा बल्लेबाज टीम में होना अच्छा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़