विराट-रोहित के साथ पूरी भारतीय टीम को लगा झटका, BCCI फैमिली नियम में नहीं देगा ढील

Virat Kohli and Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 19 2025 5:59PM

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को कहा है कि बीसीसीआई विदेशी दौरे पर फैमिली को ले जाने के अपने वर्तमान दिशानिर्देशों को नहीं बदल रहा है। हाल ही में विराट कोहली ने विदेश दौरे में परिवार को साथ रखने का समर्थन किया था, जिसके अगले दिन कई रिपोर्ट सामने आईं थी, जिसमें दावा किया गया था कि शायद बीसीसीआई फैमिली वाले नियम में डील देने का मन बना सकता है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ -साथ भारतीय क्रिकेट टीम के  खिलाड़ियों को विदेशी दौरे पर परिवार को साथ ले जाने के नियम को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा झटका दिया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को कहा है कि बीसीसीआई विदेशी दौरे पर फैमिली को ले जाने के अपने वर्तमान दिशानिर्देशों को नहीं बदल रहा है। हाल ही में विराट कोहली ने विदेश दौरे में परिवार को साथ रखने का समर्थन किया था, जिसके अगले दिन कई रिपोर्ट सामने आईं थी, जिसमें दावा किया गया था कि शायद बीसीसीआई फैमिली वाले नियम में डील देने का मन बना सकता है। 

देवाजीत सैकिया ने क्रिकबज से  कहा कि, इस समय वर्तमान नीति बरकार रहेगी, क्योंकि ये राष्ट्री और हमारी संस्था, बीसीसीआई दोनों के लिए सबसे अहम है। बीसीसीआई मानता है कि इस मामले में कुछ नाराजगी या अलग-अलग राय हो सकती है। एक डेमोक्रिटिक सेटअप में लोग अपने विचार व्यक्त करने के हकदार हैं। ये नीति सभी टीम के सदस्यों खिलाड़ियों, कोचों, प्रबंधकों, सहायक कर्मचारियों और शामिल सभी लोगों के लिए समान रूप से लागू होती है और सभी के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। 

उन्होंने आगे कहा कि, ये नीति रातोरात नहीं बनाई गईहै, ये दशकों से लागू है, हमारे अध्यक्ष रोजर बिन्नी के खेलने के दिनों से और संभवत: उससे भी पहले से। 

भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे में पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 1-3 से हार के बाद बीसीसीआई ने निर्देश जारी किया कि 45 से ज्यादा दिन के दौरे में क्रिकेटर अधिकतम 14 दिन तक ही अपना परिवार साथ में रख सकते हैं। दिशानिर्देशों के अनुसार इससे कम अविध के दौरे पर खिलाड़ी ज्यादातर एक हफ्ते तक ही अपना परिवार साथ में रख सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़