Asia Cup से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका, चोट के कारण तेज गेंदबाज इबादत हुसैन हुए बाहर

Ebadot Hossain ruled out of Asia Cup
प्रतिरूप फोटो
Twitter
Kusum । Aug 22 2023 6:18PM

एशिया कप 2023 से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण मंगलवार को आगामी एशिया कप से बाहर हो गए। इबादत को 10 दिन पहले एशिया कप के लिए चुनी गयी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया था। लेकिन वह निर्धारित समय-सीमा के अंदर चोट से उबरने होने में विफल रहे।

वहीं टीम में उनकी जगह 20 वर्षीय नए तेज गेंदबाज तंजिम हसन को शामिल किया गया है। यह देखना होगा 29 साल का यह खिलाड़ी पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए समय पर फिटनेस हासिल कर लेगा या नहीं।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ देवाशीष चौधरी के हवाले से कहा, ‘‘ इबादत 6 हफ्ते से रिहैबिलिटेशन में है। हमने इस दौरान कई बार उसका एमआरआई कराया लेकिन वह चोट से पूरी तरह से नहीं उबरा पाया है।’’

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, , नासुम अहमद, मेहदी हसन मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तंजिद हसन और तंजिम हसन।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़