एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर BCCI vs PCB विवाद पर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने साधी चुप्पी

asian cricket council
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 17 2023 5:43PM

एशिया कप 2023 का आयोजन इस वर्ष पाकिस्तान में होना है। वहीं भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब जल्द ही एशियाई क्रिकेट परिषद पीसीबी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एशिया कप 2023 के कार्यक्रम पर फैसले की घोषणा करेगी।

एशिया कप 2023 का आयोजन इस वर्ष पाकिस्तान में होना है। वहीं भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब जल्द ही एशियाई क्रिकेट परिषद पीसीबी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एशिया कप 2023 के कार्यक्रम पर फैसले की घोषणा करेगी।

एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के लिए 14 जुलाई की समय सीमा बीत चुकी है। मगर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इस मामले पर अब तक चुप्पी साधी हुई है। पाकिस्तान और भारत के बीच हाइब्रिड मॉडल पर मैच खेले जाने की सहमति के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)कप के कार्यक्रम से नाखुश है। 

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को नेपाल के खिलाफ सिर्फ एक ही मैच घरेलू मैदान पर खेलने के लिए अलॉट किया गया है, जबकि कुल चार मुकाबले होने है। वहीं श्रीलंका को एशिया कप के नौ मुकाबले होस्ट करने की जिम्मेदारी मिली है। वहीं इस पूरे मामले पर अब तक एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

इसके अलावा पीसीबी ने ये भी मांग की है कि एशिया कप की मेजबानी के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बीते वर्ष जितना रेवेन्यू यूएई ने दिया था, उतना ही रेवेन्यू इस बार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दे। माना जा रहा है कि बीसीसीआई और पीसीबी के साथ एसीसी दो दिवसीय बैठक दुबई में करेगी ताकि एशिया कप के शेड्यूल को लेकर अंतिम रुप दिया जा सके।

बता दें कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। इस बार एशिया कप के चार मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित होंगे और नौ मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले दो मुकाबले भी है। वहीं श्रीलंका में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में मिलने वाले रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान अपने पास चाहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पहले ही तय हो चुका है कि मेजबान देश के रूप में पाकिस्तान केवल एशिया कप मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी कार्यक्रम श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि श्रीलंका में शेष मैचों की मेजबानी के लिए पाकिस्तान को कितना राजस्व मिलता है।

दरअसल पीसीबी एसीसी से मांग कर रहा है कि मुकाबलों को दोबारा से बांटा जाए। इस कारण ही एशिया कप का शेड्यूल आने में देरी हो रही है। सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में अधिकतर मुकाबले श्रीलंका में होने तय किए गए है। पाकिस्तान ने कहा है कि इस टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका में भारी बारिश का मौसम होगा, जिससे बारिश खेल में खलल डाल सकती है। पाकिस्तान बोर्ड ने मुकाबलों को लेकर श्रीलंका से अधिक शेयर की भी मांग की है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि श्रीलंका में एशिया कप होस्ट होने से अधिक राशि नहीं मिल सकेगी। इस बार भी रेवेन्यू वैसा ही आना चाहिए जैसे दुबई में पिछले साल बीसीसीआई की अगुवाई में मिला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़