एक टीम के लिए नियमों में बदलाव करने से क्रिकेट खतरे में पड़ जायेगा: रणतुंगा

Arjuna Ranatunga
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 15 2023 7:58PM

एशिया कप सुपर फोर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले की आलोचना करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने शुक्रवार को यहां कहा कि एक या दो टीम को ध्यान रख कर नियमों को बदलने से क्रिकेट खतरे में पड़ जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले की आलोचना करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने शुक्रवार को यहां कहा कि एक या दो टीम को ध्यान रख कर नियमों को बदलने से क्रिकेट खतरे में पड़ जाएगा।

एशिया कप में किसी मैच के लिए रिजर्व दिन नहीं था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गये सुपर फोर चरण के मैच के लिए रिजर्व दिन का प्रावधान जोड़ दिया गया था। इस मैच का नतीजा भी रिजर्व दिन पर निकला था। सिर्फ एक मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले ने कई लोगों को निराश किया।

रणतुंगा ने यहां चुनिंदा संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सवाल उठाने के लहजे में कहा, ‘‘आप एशिया कप लें। टूर्नामेंट से पहले आपके पास नियम हैं, लेकिन उस एक मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) से पहले, उन्होंने नियम बदल दिए। एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) कहां है? आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) कहां है?’’

रणतुंगा ने कहा कि किसी टूर्नामेंट के नियमों को एक या दो टीमों के अनुरूप बदलने से खेल खतरे में पड़ जाएगा।  उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए आईसीसी और एसीसी की आलोचना की। विश्व कप विजेता कप्तान ने गुस्से में कहा, ‘‘जब आपके पास कोई टूर्नामेंट होता है, जहां आप एक टीम के लिए नियम बदलते हैं तो मैं बहुत सहज नहीं रहता हूं। इससे भविष्य में काफी नुकसान होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आईसीसी और एसीसी के लिए बहुत दुख हो रहा है क्योंकि वे (अधिकारी) सिर्फ पद पर बने रहना चाहते हैं। पूर्व क्रिकेटर भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने से बचते हैं क्योकि इससे उनकी कमाई पर असर पड़ेगा।’’ रणतुंगा ने तीखा व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच को रिजर्व दिन मिल जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वे भारत-पाकिस्तान मैच (विश्व कप में) से पहले नियम बदल दें। आईसीसी अपना मुंह बंद रखेगी और कहेगी ‘ठीक है, ऐसा करो’। आईसीसी सिर्फ बकवास करती है, उसके बस में कुछ नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़