अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते हैं अफरीदी और उनके दामाद शाहीन शाह, भारत के टॉप ऑर्डर्स की उड़ाई थीं गिल्लियां
शाहीन शाह शाहीन शाह अफरीदी की धाकड़ गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, दुबई में चल रहे टी20 विश्व कप मुकाबले में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करने वाले शाहीन शाह अफरीदी का निकाह होने वाला है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अपनी बड़ी बेटी अक्शा के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, दुबई में चल रहे टी20 विश्व कप मुकाबले में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करने वाले शाहीन शाह अफरीदी का निकाह होने वाला है, वो भी शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्शा के साथ। इसी वजह से यह लोग सुर्खियों में छाए रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: शोएब मलिक ने कहा, फिटनेस के प्रति जुनून से लंबे समय से क्रिकेट में बना हूं
स्टार गेंदबाजों में शुमार हैं
शाहीन शाह शाहीन शाह अफरीदी की धाकड़ गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने अपने टी20 कॅरियर में 35 मुकाबलों में 7.94 की इकॉनिमी से 38 विकेट हासिल किए हैं।
आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी जल्द ही बूम-बूम अफरीदी के दामाद बनने वाले हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो के साथ बातचीत में शाहिद अफरीदी ने बताया कि शाहीन का परिवार उनके घर पर रिश्ता लेकर आया था और इससे पहले शाहीन के परिवार के साथ उनका कोई भी रिश्ता नहीं था।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे से हटे मोहम्मद हफीज, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कारण
इसी बीच शाहिद अफरीदी ने बताया कि हमारे यहां पर अफरीदी लोगों की 8 जातियां हैं। शाहीन और मैं दोनों अलग-अलग जाति से आते हैं। शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी बेटी अक्शा दुल्हन बनने वाली है। इसके अलावा अफरीदी की चार और बेटियां हैं। अफरीदी ने 20 साल की उम्र में ही अपने मामा की बेटी के साथ निकाह कर लिया था।
अन्य न्यूज़