12वीं पास युवाओं को मिल रहा है रेलवे में नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक साइट rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पंजीकरण प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 फरवरी 2022 है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक साइट rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पंजीकरण प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 फरवरी 2022 है। रेलवे द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, कुल 21 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत लेवल 2,3,4,5 के पदों पर होंगी।
इसे भी पढ़ें: कब जारी होंगे CBSE 10वीं, 12वीं टर्म 1 बोर्ड रिजल्ट? जानें डाउनलोड करने का तरीका
पात्रता मापदंड
लेवल 4 और लेवल 5 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं लेवल 2 और लेवल 3 के पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा भी लिया हो।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, स्क्रीनिंग टेस्ट और स्पोर्ट्स ट्रेल्स में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपना कॅरियर कैसे बनाएं
आवेदन शुल्क
UR/OBC के लिए परीक्षा शुल्क ₹500/- है और SC/ST/PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹250/- है। बैंक ड्राफ्ट / आईपीओ एफए और सीएओ, दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डन रीच -700043 के पक्ष में जारी किया जाना चाहिए, जो जीपीओ / कोलकाता में देय है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं।
अब होम पेज पर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
आगे की जरूरत के लिए अपने आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और इस का प्रिंट निकलवा लें।
- प्रिया मिश्रा
अन्य न्यूज़