असम राइफल्स में 10वीं, 12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, कहीं निकल न जाए आवेदन की अंतिम तारीख

assam rifles jobs
ani

असम राइफल्स ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ट्रेड्समैन, टेक्निशियन और राइफलमैन/राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। तकनीशियन और ट्रेड्समैन पदों के लिए असम राइफल भर्ती रैली 2022 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 से आवेदन जमा कर सकेंगे।

सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। कार्यालय महानिदेशक, असम राइफल्स ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ट्रेड्समैन, टेक्निशियन और राइफलमैन/राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। तकनीशियन और ट्रेड्समैन पदों के लिए असम राइफल भर्ती रैली 2022 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 से आवेदन जमा कर सकेंगे। जबकि, राइफल्स मेधावी स्पोर्ट्सपर्सन कोटा भर्ती रैली 2022 की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है।

इसे भी पढ़ें: बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) करने के लाभ और इसके स्कोप

आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1484 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें ट्रेड्समैन और तकनीशियन पदों के लिए 1380 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी और राइफलमैन / राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) के लिए 104 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। 


आयु सीमा 

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 और 18 से 25 वर्ष के बीच मांगी गई है। 

रिक्ति विवरण 

पुल और सड़क- 17 पद

क्लर्क- 287 पद

धार्मिक शिक्षक- 9 पद

ऑपरेटर रेडियो और लाइन- 729 पद

रेडियो मैकेनिक- 72 पद

अस्रकार- 48 पद

प्रयोगशाला सहायक- 13 पद

नर्सिंग सहयोगी- 100 पद

पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक- 10 पद

अया (पैरा-मेडिकल)- 15 पद

धोबी- 80 पद

इसे भी पढ़ें: कॉमर्स से की है 12वीं तो इन कोर्सेज में ले सकते हैं दाखिला, कॅरियर के लिए हैं बेहतरीन संभावनाएं

स्पोर्ट्स कोटा के तहत रिक्ति विवरण 

फ़ुटबॉल- 20

मुक्केबाज़ी- 21

रोइंग- 18

तीरंदाजी- 15

क्रॉस कंट्री- 10

व्यायाम- 10

पोलो- 10

असम राइफल्स भर्ती 2022 चयन मानदंड

भर्ती प्रक्रिया में 3 चरण की प्रक्रिया शामिल है जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़