Inspire Award Scheme: एक आइडिया बदल देगा छात्रों की जिंदगी, जानिए क्या है इंस्पायर अवार्ड मानक योजना

Inspire Award Scheme
Creative Commons licenses

एक बेहतर आइडिया किसी भी छात्र के जीवन को बदल सकता है। बता दें कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से एक स्कीम शुरू की गई है। इस योजना के तहत कक्षा 6 से कक्षा 10 तक छात्रों कसे आवेदन मांगे गए हैं।

एक बेहतर आइडिया किसी भी छात्र के जीवन को बदल सकता है। बता दें कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से एक स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम का नाम इंस्पायर अवार्ड मानक योजना है। इस योजना के तहत छात्रों को नकद इनाम दिया जाएगा। वहीं छात्र व शिक्षक को जापान जाने का मौका मिलेगा। इस योजना के तहत कक्षा 6 से कक्षा 10 तक छात्रों कसे आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इस योजना में छात्र कोई भी नया और रचनात्मक आइडिया भेज सकते हैं। छात्र द्वारा भेजा गया आइडिया व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता, नवीनता और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर होगा। इसके बाद चयनित छात्रों को वैज्ञानिक अविष्कारों और मॉडल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: Government Job: क्लर्क से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें सभी जरूरी डिटेल्स

भारत सरकार की तरफ से छात्र के खाते में दस हजार रुपए माडल तैयार करने के लिए डाले जाएंगे। इसके बाद दस हजार में से एक हजार विद्यार्थियों का सेलेक्शन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता से किया जाएगा। वहीं शीर्ष 60 नए आइडिया वाले माडल को राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित किया जाएगा। फिर उन्हें राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सिलेक्टेड छात्रों को सकुरा एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत जापान ले जाया जाएगा।

ऑनलाइन भी भेज सकते हैं आइडिया

छात्र ऑनलाइन तीन से पांच आइडिया भेज सकते हैं। इसके लिए छात्र विभाग के ऑनलाइन पोर्टल ई-एमआइएएस के वेब लिंक इंस्पायर्ड अवार्ड्स-डीएसटी डाट जीओवी डाट इन पर पंजीकरण कर सकते हैं। बता दें कि एक स्कूल 3-5 आइडिया ऑनलाइन भेज सकते हैं।

क्या है यह योजना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंस्पायर अवार्ड विद्यार्थियों के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचारी प्रोत्साहन के लिए दिया जाता है। इसमें छात्रों को पुरस्कार के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रतिभागियों को चयनित किया जाएगा। इसके बाद IIT और NTA जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के तकनीकी सहयोग व और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयनित छात्रों के माडल को दिखाया जाएगा। यह योजना स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान छात्रों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान किया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़