कार खरीदने का बना रहे हैं मन तो करना पड़ सकता है 10 महीने तक का इंतजार!
कंपनी वेन्यू और वेर्ना मॉडल्स का प्रोडक्शन भी तेजी से कर रही है। मणि के मुताबिक, नई i20 2-3 महीने की वेट लिस्ट में है और हम इसका उत्पादन बढ़ा रहे हैं। इस दौरान, हम एक महीने में 8,000-9,000 यूनिट तैयार कर रहे है लेकिन हम 12,000 तक इसका उट्पादन कर सकते है।
अगर आप कार खरीदनें का मन बना रहे है तो बता दें कि आपको इसके लिए अब 10 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारूति ने 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक मेंटेनेंस शटडाउन कर दिया था जिसके कारण दोबोरा से कंपनी को पटरी पर आने पर समय लग सकता है। वहीं स्विफ्ट, ऑल्टो और वैगनआर जैसे मॉडल्स का वेटिंग टाइम भी 3 से 4 महीने तक बढ़ा दिया गया है। अगर आप आर्टिगा कार खरीदने का मन बना रहे है तो बता दें कि इसकी वेटिंग लिस्ट भी 6 से 8 महीने बढ़कर हो गई है।
इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी की इस पहल से अब बिना खरीदे करें नई कार का इस्तेमाल
वहीं ऑटो कंपनी हुंडई अपने टॉप मॉडल जैसे की क्रेटा का उत्पादान तेज करने जा रहा है। हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक गणेश मणि ने कहा, हमने पिछले छह महीनों में क्रेटा का उत्पादन 340 यूनिट एक दिन से बढ़ाकर 640 यूनिट कर दिया है। इसलिए, वेटिंग लिस्ट 6 महीने से 2-3 महीने तक नीचे आ गई हैं। कंपनी वेन्यू और वेर्ना मॉडल्स का प्रोडक्शन भी तेजी से कर रही है। मणि के मुताबिक, नई i20 2-3 महीने की वेट लिस्ट में है और हम इसका उत्पादन बढ़ा रहे हैं। इस दौरान, हम एक महीने में 8,000-9,000 यूनिट तैयार कर रहे है लेकिन हम 12,000 तक इसका उट्पादन कर सकते है। इस सप्ताह की शुरुआत में, निसान ने घोषणा की कि वह 6 महीने से 2-3 महीने तक वेटिंग लिस्ट को नीचे लाने के लिए 2,700 यूनिट से एक महीने में 4,000 यूनिट तक मैग्नाइट का उत्पादन शुरू कर रहा है।
अन्य न्यूज़