अमेरिका-ईरान के तनाव से कच्चे तेल के दाम बढ़े, भारत पर पड़ेगा महंगाई का असर
अमेरिकी हमलों के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर 71.62 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई।
मुंबई। अमेरिका के ईरानी कमांडर पर हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर 71.62 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश देने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 71.56 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में गिरकर 71.62 रुपये पर आ गया।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका को ईरान में विरोध प्रदर्शन के मिले 32000 वीडियो फुटेज, जांच शुरू
यह पिछले बंद से 24 पैसे गिरकर चल रहा था। रुपया बृहस्पतिवार को 71.38 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय खनिज तेल बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 2.94 प्रतिशत बढ़कर 68.20 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। इसके अलावा , घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट से भी रुपया पर दबाव रहा। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 688.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अन्य न्यूज़