ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन अगले साल भारत में 3-5 महंगी आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी

Trump Organization
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

मेहता ने यहां मंगलवार को ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि ट्रिबेका इन ट्रंप-ब्रांड की संपत्तियों में लगभग 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन अगले साल बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़ और लुधियाना में तीन से पांच महंगी आवासीय परियोजनाएं पेश करेगी। कंपनी के पास पिछले साल से कल्पेश मेहता प्रवर्तित दिल्ली की ट्रिबेका डेवलपर्स के साथ विशिष्ट लाइसेंसिंग करार है। मेहता ने यहां मंगलवार को ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि ट्रिबेका इन ट्रंप-ब्रांड की संपत्तियों में लगभग 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। देश में पहले से ही ट्रंप ब्रांड से चार परियोजनाएं हैं। कंपनी के लिए अमेरिका के बाहर भारत सबसे बड़ा बाजार है।

मेहता ने कहा, ‘‘हम अगले 12 माह में लगभग 5,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली सात-आठ परियोजनाओं पर हस्ताक्षर करेंगे। इस निवेश का आधा या 2,500 करोड़ रुपये ट्रंप की तीन-पांच परियोजनाओं में जाएगा, जिसके लिए हम मुंबई पुणे और दिल्ली-एनसीआर के अलावा बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे नए शहरों को भी देख रहे हैं। ट्रिबेका समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्षवर्धन प्रसाद ने पीटीआई-को बताया कि वह ट्रंप परियोजनाओं के लिए चंडीगढ़ और लुधियाना में रियल एस्टेट कंपनियों के साथ भी चर्चा कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़