टाटा स्टील ने मेटलिक्स में 403.79 करोड़ रुपये के शेयर और वारंट खरीदे

tata-steel-bought-shares-and-warrants-worth-rs-403-79-crore-in-metlix
[email protected] । Mar 29 2019 12:15PM

शेयर बाजार को भेजी नियामकीय सूचना में टाटा स्टील ने कहा है कि उसने टाटा मेटलिक्स के 27.97 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण 642 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 179.57 करोड़ रुपये का किया गया।

मुंबई। टाटा स्टील ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने टाटा मेटलिक्स के करीब 403.79 करोड़ रुपये के शेयर और परिवर्तनीय वारंटों का अधिग्रहण किया है। टाटा मेटलिक्स देश की प्रमुख उच्च गुणवत्ता वाले पिग आयरन की उत्पादक कंपनियों में से एक है। कंपनी का पश्चिम बंगाल, खड़गपुर में अत्याधुनिक कारखाना है।

इसे भी पढ़ें: ECB के जरिये 10 करोड़ डॉलर जुटाएगी टाटा कैपिटल

शेयर बाजार को भेजी नियामकीय सूचना में टाटा स्टील ने कहा है कि उसने टाटा मेटलिक्स के 27.97 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण 642 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 179.57 करोड़ रुपये का किया गया।

इसे भी पढ़ें: टाटा पावर एसईडी को रक्षा मंत्रालय से मिला 1,200 करोड़ रुपये का ठेका

कंपनी ने इसके अलावा 642 रुपये प्रति वारंट के मूल्य पर 34.92 लाख वारंट की भी खरीदारी की है। इसमें प्रत्येक वारंट के बदले 10 रुपये अंकित मूल्य का एक शेयर प्राप्त किया जा सकता है।वारंट का अधिग्रहण 224.22 करोड़ रुपये में हुआ है। टाटा स्टील ने कहा है कि इस अधिग्रहण से टाटा मेटलिक्स की विस्तार परियोजनाओं का वित्तपोषण होगा और उसके खातों को मजबूती मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़