Stock Market Updates: बाजार में बिकवाली सेंसेक्स 200 अंक नीचे, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सेंसेक्स 198.24 अंक यानी 0.31 फीसदी गिरकर 63,040.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 69.45 अंक यानी 0.37 फिसदी की गिरवाट के साथ 18,701.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की गिरावट है। सेंसेक्स 198.24 अंक यानी 0.31 फीसदी गिरकर 63,040.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 69.45 अंक यानी 0.37 फिसदी की गिरवाट के साथ 18,701.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। NTPC, ASIANPAINT, BHARTIARTL, DRREDDY, HDFCBANK के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ADANIENT, ADANIPORTS, BPCL, HINDALCO, TECHM के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं।आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा सहित तकरीबन हर इंडेक्स लाल निशान में है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

HDFC

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने रूरलशोर्स बिजनेस सर्विसेज में पूरी 9.65 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इसने HDFC Property Ventures में भी 10 लाख शेयर और एचडीएफसी वेंचर कैपिटल में 5 लाख शेयर विविध डिस्ट्रीब्यूटर्स को 1.20 करोड़ रुपये और 0.30 करोड़ रुपये में बेचे. हालांकि, एचडीएफसी ने बोनिटो डिजाइन्स में 25 करोड़ रुपये में 3.86 फीसदी शेयर खरीदे. जबकि कॉर्पोरेशन ने एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स के माध्यम से कॉग्निलेमेंट्स में 914 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयर (CCPS) खरीदे।

Eros International

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रुपयों की कथित हेराफेरी के एक मामले में मीडिया और मनोरंजन कंपनी इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड, उसके प्रवर्तकों, प्रबंध निदेशक सुनील अर्जन लुला और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रदीप कुमार द्विवेदी को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया. इरोज इंटरनेशनल और उसके दो वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा दो प्रवर्तक इकाइयों- इरोज वर्ल्डवाइड एफजेड एलएलसी और इरोज डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड को भी सेबी ने प्रतिबंधित कर दिया है।

Gail

देश की सबसे बड़ी गैस वितरक कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को पछाड़कर पंजाब में गुरदासपुर से जम्मू तक गैस पाइपलाइन बिछाने का लाइसेंस हासिल कर लिया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने यह जानकारी दी. पीएनजीआरबी ने बयान में कहा कि उसने गुरदासपुर-जम्मू गैस पाइपलाइन के लिए जनवरी में आवेदन एवं बोलियां मांगी थीं. बयान के अनुसार गुरदासपुर-जम्मू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए निविदा दाखिल करने के अंतिम तिथि 17 मई, 2023 थी.।

Bharat Petroleum Corporation

ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने कहा है कि राइट्स इश्यू सहित पूंजी निवेश के विभिन्न तौर-तरीकों पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल की बैठक 28 जून को होने वाली है. यह फंड कंपनी को एनर्जी ट्रांजिशन, नेट जीरो और और एनर्जी सिक्‍योरिटी उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें: माइक्रोन गुजरात में लगाएगी 2.75 अरब डॉलर का सेमीकंडक्टर संयंत्र

Fortis Healthcare

फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड श्री कावेरी मेडिकल केयर (इंडिया) लिमिटेड को 152 करोड़ रुपये में चेन्नई के वड़पलानी स्थित अपना अस्पताल कारोबार परिचालन बेचेगी. फोर्टिस हेल्थकेयर ने बयान में कहा कि उसने श्री कावेरी मेडिकल केयर (इंडिया) लिमिटेड के साथ बिक्री के लिए पक्के करार पर हस्ताक्षर किए हैं. बयान के अनुसार, यह पूरा सौदा कैश में होगा और इसके जुलाई के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. समझौते में कुछ शर्तें तय की गई हैं. कंपनी ने बताया कि आर्कोट रोड स्थित वड़पलानी यूनिट अक्टूबर, 2020 में शुरू हुई थी और यह पट्टे पर लिए गए एक परिसर में 110 बिस्तरों के साथ ऑपेशनल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़