बैंक शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 376 अंक चढ़कर इतने पर 73,879 पंहुचा

Share market open
प्रतिरूप फोटो
ANI

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 376.38 अंक चढ़कर 73,879.02 पर पहुंच गया। निफ्टी 85.55 अंक बढ़कर 22,418.20 पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

मुंबई। विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में खरीदारी के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांको में तेजी रही। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 376.38 अंक चढ़कर 73,879.02 पर पहुंच गया। निफ्टी 85.55 अंक बढ़कर 22,418.20 पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त हुई। 

दूसरी ओर आईटीसी, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और टाटा स्टील में गिरावट हुई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,212.76 करोड़ रुपये शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 82.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़