शेयर बाजार हरे निशान में बंद, पर मार्केट वैल्यू 2.29 लाख करोड़ घटा

Sensex 167 अंक यानी 0.23 फीसदी उछाल के साथ 71,595 अंक पर बंद, निफ्टी 64 अंक यानी 0.30 फीसदी की उछाल के साथ 21,782 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बैंक स्टॉक्स खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। Sensex 167 अंक यानी 0.23 फीसदी उछाल के साथ 71,595 अंक पर बंद, निफ्टी 64 अंक यानी 0.30 फीसदी की उछाल के साथ 21,782 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर GRASIM के शेयर 5.92 फीसदी के उछाल के साथ, SBIN में 3.70 फीसदी, APOLLOHOSP में 3.25 फीसदी, SUNPHARMA में 2.80 फीसदी की ICICIBANK में 2.19 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर M&M में 2.46 फीसदी, BHARTIARTL में 1.94 फीसदी, NTPC में 1.87 फीसदी, ONGC में 1.85 फीसदी और TATASTEEL में 1.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपया में गिरावट
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सात पैसे टूटकर 83.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद।
अन्य न्यूज़